MP -CG-By Election: कौन किस पर भारी, विजयपुर- बुधनी में बदलेगा इतिहास, रायपुर दक्षिण में अब किसकी बारी?

By-polls MP -CG: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 3 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा. दिग्गजों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा. आइए जानते हैं इन सीटों के लिए कौन से प्रत्याशी मैदान में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

By Polls MP-CG Seat: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल तीन विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव है. इन तीनों ही सीटों के लिए आज दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. दोनों ही प्रदेश के इन विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर जबकि छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभ सीट के लिए चुनाव होगा. पूरे देश की अगर बात की जाए तो देशभर के 10 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हो रहा है. 

इन दिग्गजों का गढ़ रही हैं सीटें 

मध्य प्रदेश की बुधनी ,विजयपुर और छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण है. बुधनी और रायपुर दक्षिण बीजेपी का गढ़ हैं. ऐसे में यहां प्रत्याशियों के साथ ही केन्दीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों पूरा दमखम लगाया है. 

जानिए इन सीटों के बारे में 

मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. ये सीट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. शिवराज के मोदी कैबिनेट में मिनिस्टर बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. ऐसे में यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव और  कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधा मुकाबला है.

बुधनी में 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष और 1,33,280 महिलाएं हैं. इस क्षेत्र में कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें CG: बृजमोहन के बाद सुनील पर भाजपा का भरोसा,आइए जानते हैं इनके बारे में  

विजयपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला

विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है. यह एक आदिवासी बहुल सीट है. यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है. अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं.

Advertisement

रायपुर विधानसभा सीट 

छत्तीसगढ़ की इकलौती रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. विष्णु कैबिनेट के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने के बाद ये सीट खाली हुई है. ये सीट भी कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 8 बार विधायक बन चुके हैं. ऐसे में इस बार भी इस सीट से बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां से पूर्व सांसद बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच मुकाबला है. 

ये भी पढ़ें सोनी और शर्मा में कौन दमदार? 2,71,169 मतदाता आज तय करेंगे इनकी किस्मत

Topics mentioned in this article