Mohan Cabinet: मेडिकल कॉलेज के लिए 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन, गाय-भैंस के लिए सब्सिडी, कैबिनेट की अहम बातें

MP Cabinet Meeting: डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना में एक व्यक्ति को 25 गाय या भैंस पालने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. आवेदक ऐसी आठ यूनिट लगा सकेगा, जिससे गाय या भैंसों की संख्या 200 तक हो सकती है. हर यूनिट के लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन होना जरूरी है. इसके लिए लोन लेने पर एससी-एसटी वर्ग को 33 प्रतिशत जबकि सामान्य और ओबीसी वर्ग को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Cabinet Meeting: मंत्रि परिषद के प्रमुख निर्णय

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय हुई. बैठक से पहले वंदे मातरम गायन हुआ. वहीं इस बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों की जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा दी गई. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री अशोकनगर आएंगे. 13 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा रहेगा. इस दौरान NDDB और दुग्ध संघ के बीच Mou साइन होगा. वहीं 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले में विक्रमोत्सव का आयोजन होगा. मोहन सरकार के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Advertisement

इसके अलावा 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर अंबेडकर नगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों में मध्य प्रदेश को बड़ी उपलब्धि मध्यप्रदेश को मिली है 4 हज़ार 303 करोड़ की राशि केंद्र सरकार ने दी है. ग्वालियर पश्चिमी बाईपास, संदलपुर नसरुल्लागंज बायपास, राहतगढ़ बायपास, सागर बायपास इस राशि से बनेगा.

Advertisement
Advertisement

केंद्र सरकार का आभार जताया

मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय राजमार्गों को लेकर बड़ी उपलब्धि मिली है. प्रदेश की प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार की ओर से ₹4303 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. इसके लिए कैबिनेट द्वारा केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है.

PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान

ये रहे प्रमुख निर्णय

प्रदेश में गौशालाओं का निर्माण व्यापक स्तर पर हुआ है. राज्य सरकार ने प्रति गाय ₹20 की राशि को बढ़ाकर ₹40 कर दिया है, जिससे गौशालाओं के संचालन में सहायता मिलेगी. इसके अलावा वृहद स्तर पर गौशालाओं के निर्माण हेतु पीपीपी मोड में निवेशकों को आमंत्रित करने की पॉलिसी को मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है. मध्यप्रदेश में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. सरकार इनके लिए 1 रुपए भू-भाटक पर 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी. फिलहाल निजी मेडिकल कॉलेज के लिए निवेशक को खुद जमीन अरेंज करनी पड़ती है. इसके लिए टेंडर डॉक्यूमेंट नियम में संशोधन किया गया था.

  • मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अब डॉक्टर अंबेडकर पशुपालन विकास योजना होगी, कैबिनेट की मंजूरी मिली. 14 अप्रैल को लॉन्च होगी योजना.
  • पार्वती -काली सिंध -चंबल लिंक परियोजना के तहत मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट ने दी है.
  • यह एक बड़ी परियोजना है इससे 60000 हेक्टेयर में सिंचाई होगी. 2 हज़ार 932 करोड़ की मंजूरी कैबिनेट ने दी है. नदी जोड़ो का परिणाम होगी, मंदसौर जिले को बड़ा फायदा होगा.
  • 2025 -26 के लिये सरकारी स्कूलों की गुडवत्ता की सुधार के लिये भारत सरकार के उपक्रम के साथ MOU साइन किया जाएगा.
  • मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर खोलने के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट संशोधित कर मंजूर किया गया है. ₹1 में 25 एकड़ जमीन दी जाएगी जो भी इस योजना के तहत आएंगे उन्हें सरकार जारी करेगी. सरकार ही जमीन भी उपलब्ध करायेगी.
  • जिला अस्पतालों को प्राइवेट डेवलपर को ट्रांसफर करने का प्रावधान था, जिला अस्पताल सरकारी नियंत्रण में रहेंगे. मेडिकल कॉलेज की सुप्रीटेंडेंट और सिविल सर्जन करेंगे.

NDTV का असर! मुआवजे के लिए सिंगरौली में बना दिए थे 6000 से ज्यादा घर, अब प्रशासन घोषित कर दिया अवैध

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि आज की कैबिनेट गौ माता को समर्पित रही है. गोवंश विहार बनाने के लिए पीपीपी मोड पर काम किया जाएगा. गायों के आहार के लिये 20 रुपये की जगह 40 रुपये मध्यप्रदेश सरकार प्रति गाय के हिसाब दे देगी. इस पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट के सदस्यों को धन्यवाद दिया.

पशुपालन मंत्री ने क्या कहा?

पशुपालन मंत्री ने कहा कि गाय सड़क से कैसे हटे इसको लेकर हमने कार्य योजना बनाई गई है. आज वह बात धरातल पर आ गई है. 5000 मिनिमम से लेकर 20 हज़ार गायों के लिए गौवंश को रखने की व्यवस्था होगी. जो निवेश आएंगे, वह गौशाला में सीएनजी का भी उत्पादन कर सकेंगे सोलर प्लांट भी लगा सकेंगे. हमने 3 साल का समय दिया है, यह आज का सबसे बड़ा फैसला है. इसी साल 5 से 7 जगह गौशाला शुरू कर देने, 1 साल में सड़कों पर गौवंश नही नज़र आएंगे.

25 गाय या भैंस की एक इकाई बनेगी. इसे लिए सरकार अनुदान देगी, 1 आदमी 8 यूनिट तक तैयार कर सकेगा, इससे प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और रोजगार भी लोगों को मिलेगा.

गायों के नस्लों का सुधार भी किया जाएगा. आने वाले 5 से 6 सालों में अच्छी नस्ल की बछिया भी तैयार की जाएंगी. वहीं दमोह में फर्जी डॉक्टर मामले को लेकर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा सरकार ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाती है, तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी होती है , 24 घंटे के अंदर प्रयागराज से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ की जा रही है. मानव अधिकार आयोग भी जांच कर रहा है परिणाम का इंतजार कीजिए.

यह भी पढ़ें : NDTV का असर! मुआवजे के लिए सिंगरौली में बना दिए थे 6000 से ज्यादा घर, अब प्रशासन घोषित कर दिया अवैध

यह भी पढ़ें : धार में शराब ठेका पर तकरार! नई दुकान को लेकर आबकारी विभाग और ठेकेदार के खिलाफ ऐसे फूटा गुस्सा