MP Bypolls विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, किसे नहीं मना पाई कांग्रेस?

MP Bypolls: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर मुख्य मुकाबला भले ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है, लेकिन यहां और भी कई बड़े उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमाने के लिए सियासी रण में कूद पड़े हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Bypolls: मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. बुधनी और विजयपुर सीटों पर मुख्य मुकाबला भले ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है, लेकिन यहां और भी कई बड़े उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमाने के लिए सियासी रण में कूद पड़े हैं. 

दोनों सीटों पर कुल 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवार हैं. नामंकन वापसी के आखिरी दिन विजयपुर में एक जबकि बुधनी में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवम्बर को मतदान और मतगणना 23 नवम्बर होगा. इस दिन पता चल जाएगा कि किस दल की किस्मत चमकेगी यह. 

रूठने मनाने का दौर अब भी जारी...

बुधनी में कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी से नामंकन वापस करने वाले अर्जुन आर्य को कांग्रेस नही माना पाई. तमाम कोशिशों के बाद अर्जुन आर्य ने नाम वापस नहीं लिया. हालांकि विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के विरोध में निर्दलीय नामांकन भरने वाले बैजनाथ कुशवाह को मनाने में कांग्रेस सफल रही है. बैजनाथ ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला

दोनो ही जगहों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, लेकिन अन्य प्रत्याशी वोट काटने का काम जरूर करेंगे. बुधनी में अर्जुन आर्य की वजह से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला है, जबकि विजयपुर में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP: हाथियों की मौत का मामला : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता ने की जांच की मांग, दिया ये सुझाव