MP By Election 2024: विजयपुर में चढ़ने लगा सियासी पारा, पीसीसी चीफ ने जिला कलेक्टर और भाजपा को इन मुद्दों पर घेरा

Vijaypur Vidhan Sabha Elections 2024: श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दंगल में सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और रामनिवास रावत पर जमकर हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhya Pradesh Assembly by election 2024: भाजपा पर जीतू पटवारी का हमला

Sheopur By Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Elections 2024) के साथ भारत के कई राज्यों के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Vidhan Sabha By Elections 2024) होने हैं. इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी दो सीटों पर उप चुनाव होना है. इसी तरह श्योपुर (Sheopur) के विजयपुर विधानसभा सीट (Vijaypur Vidhan Sabha Seat) पर भी चुनाव होना है. उपचुनाव के संग्राम को लेकर सियासत गर्म होने लगी है. विजयपुर में अपने दूसरे दिन के दौरे पर वीरपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे प्रदेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी पर हमला बोला. बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) के गढ़ में डेरा डालने वाले पीसीसी चीफ पटवारी ने उनके ऊपर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए रामनिवास रावत को बिकाऊ ओर भगोड़ा तक कह दिया.

प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रही भाजपा-जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जमकर हमला बोला. भरी सभा में उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार उपचुनाव में प्रशासन के दम पर चुनाव जितने की कोशिश में लगी है. लेकिन, कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव में जमीन पर मजबूती से बीजेपी से मुकाबला करेंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- BJP Leaders Fight: आपस में ही भिड़े भाजपा के दो नेता, इस बात पर छिड़ गई ज़ुबानी जंग

Advertisement

दलित विरोधी है कलेक्टर-पटवारी 

उपचुनाव से ठीक पहले श्योपुर कलेक्टर बनाये गये किशोर कन्याल को दलित विरोधी बताते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भरे मंच से कलेक्टर और प्रशासन को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा, 'दलित लोगों को हैसियत ओर औकात बताने वाले कलेक्टर ने अगर विजयपुर के उपचुनाव में गड़बड़ी की, तो कानून बाद में काम करेगा, लेकिन श्योपुर कलेक्टर को उनकी हैसियत कांग्रेस जरूर बताएगी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MSP News: केंद्र सरकार ने गेहूं, चना, मसूर समेत रबी की 6 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया