MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के देवास से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां वृंदावन धाम के एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई. SHO अमित सोलंकी ने बताया कि मकान से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान का दरवाजा बंद था. FSL टीम को बुलाया गया और कमरे का दरवाजा खोला गया. अंदर एक फ्रिज मिला, जिसमें महिला का शव था. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे. इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. घटना भोपाल रोड बायपास स्थित वृंदावन धाम की है. इस मामले में पुलिस ने महज कुछ घंटों के अंदर सुलझा लिया जहां शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मामले का खुलासा हुआ.
किसने रखी थी फ्रिज में लाश ?
पुलिस जांच में पता चला कि मकान का मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव है, जिसने जुलाई 2023 में ये मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया लेकिन एक कमरे में कुछ सामान छोड़ दिया था जिसमें ये फ्रिज भी शामिल था.
शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका
पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि संजय पाटीदार पिछले पांच साल से प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. प्रतिभा शादी का दबाव बना रही थी जिससे परेशान होकर संजय ने अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर मार्च 2024 में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के हाथ-पैर बांधे और फ्रिज में छिपा दिया गया.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा
भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में संजय पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका साथी विनोद पहले से ही राजस्थान की एक जेल में बंद है. पुलिस ने बताया कि संजय शादीशुदा है और कृषि के काम से जुड़ा हुआ है.
MP में श्रद्धा जैसा कांड
देवास की इस घटना ने दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाल्कर की याद दिला दी. जहां आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया था. आरोपी ने लाश के कई टुकड़े कर उसे धीरे-धीरे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.