MP Board Result: मध्य प्रदेश के बोर्ड रिजल्ट में विंध्य का दबदबा, सतना और मैहर जिले ने दिए कई टॉपर

Satna Students MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का 10वीं और 12वीं का आज परिणाम आ गया था. इसमें विंध्य क्षेत्र के छात्रों का बोलबाला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सतना जिले की छात्रा दीपिका सिंह और मैहर जिले की प्रियल द्विवेदी.

Madhya Pradesh Board Result: मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं  के परीक्षा परिणाम में विंध्य क्षेत्र का दबदबा देखने को मिला. मैहर जिले की बेटी प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में जहां 492 अंक अर्जित कर प्रदेश में टॉप किया. वहीं, सतना जिले के छात्र हर्ष छात्रा दीपिका सिंह ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया. इसी तरह कक्षा 10वीं की परीक्षा में शिवांश ने प्रदेश मैरिट में चौथा स्थान पाया है. कक्षा दसवीं का इस साल रिजल्ट 64.85 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 9. 79 प्रतिशत बढ़ा हुआ है.

वहीं, कक्षा 12वीं का परिणाम 72.34 प्रतिशत है जो कि पिछले साल के तुलना में 8. 86 प्रतिशत बढ़ा है. सतना और मैहर के मेधावी छात्र-छात्राओं ने पूरे प्रदेश में जिले का परचम लहराया है. खास बात यह रही कि इस बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी और लड़कों को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थानों पर कब्जा जमाया.

Advertisement

आईएएस बनना चाहती हैं प्रियल

मैहर जिले के छोटे से कस्बे अमरपाटन में रहने वाली प्रियल द्विबेदी ने इस बार पूरे मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रियल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं और बायोलॉजी ग्रुप से अध्ययन कर रही थीं. उनके पिता शिक्षक हैं. प्रियल सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. रोजाना 8 से 10 घंटे की मेहनत करने वाली छात्रा का लक्ष्य आईएएस बनना है.

Advertisement

उन्हें पूर्ण विश्वास यह की वह अपने लक्ष्य को पाकर रहेंगी. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. उनकी सफलता पर अमरपाटन, मैहर और समूचे सतना जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

डॉक्टर बनना चाहती हैं दीपिका सिंह

पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली दीपिका सिंह हैं जो सतना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट क्रमांक 1 की छात्रा हैं. बायोलॉजी ग्रुप की दीपिका ने सीमित संसाधनों के बावजूद अथक मेहनत से यह मुकाम पाया है. उनके पिता एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाते हैं. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीपिका रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं और डॉक्टर बनने का सपना देखती हैं. दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है.

मैथ में हर्ष को मिला दूसरा स्थान

वेंकट क्रमांक 1 शासकीय स्कूल के एक और होनहार छात्र हर्ष पांडे ने भी 12वीं परीक्षा में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है. हर्ष कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं. वे बताते हैं कि स्कूल के साथ ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करते थे और स्कूल के शिक्षकों से निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त करते थे. हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स और शिक्षकों को दिया है. हर्ष के पिता पेशे से वकील हैं, जबकि माता गृहणी हैं. मां की इच्छा थी कि बेटे का फोटो भी पेपर में छपे और बेटे की  मेहनत से मां की आशा पूर्ण हुई.

शिवांश पांडे ने दसवीं में पाया चौथा स्थान

दसवीं कक्षा में प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवांश पांडे बिरसिंहपुर के पगार कला गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं और उन्होंने एक निजी स्कूल से पढ़ाई की है. शिवांश का सपना भी इंजीनियर बनने का है. उन्होंने भी 8 से 10 घंटे की मेहनत और अपने स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें- MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम

सरकारी स्कूलों की धमक

इस बार के नतीजों में सबसे विशेष बात यह रही कि प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने वाले चार में से तीन विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है और शिक्षक पूरी निष्ठा से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. सतना और मैहर जिले में इन विद्यार्थियों की सफलता पर जश्न का माहौल है. जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों और आम जनता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- MP Board Result: 12वीं में कटनी के छात्र को मिले इतने नंबर, माता-पिता को लेकर कह दी ये बात