MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां चेक करें मार्कशीट

MPBSE Result: शिक्षा मंडल के सचिव ने बुधवार को परिणाम जारी किया. इसके साथ ही परीक्षार्थी अपनी-अपनी मार्कशीट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Board 12th Result: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ट ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मंडला जिले की नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है. अनुष्का ने साइंस और मैथ्स में शत प्रतिशत नंबर हासिल की है. वहीं, मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 132 बच्चे की मेरिट सूची में आए हैं. 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे आए हैं. 

12वीं में इन तीन छात्र-छात्राओं ने ने किया टॉप

वहीं, अगर 12वीं के टॉपर की बात करें तो शाजापुर के जयंत यादव ह्यूमनिटीज़ 500 में से 487 अंक हासिल कर के टॉप किया है. इसके अलावा, रीवा की अंशिका मिश्रा ने साइंस और मैथ्स वर्ग में 500 में 493 अंक हासिल कर टॉप किया है, जबकि विदिशा के मुस्कान दांगी ने कॉमर्स में 500 में 493 अंक हासिल कर टॉप किया है. 

Advertisement

10वीं में 58.10% और 12वीं में 64.49% परीक्षार्थी हुए पास

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 58 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी सफल रहे हैं. वहीं, स्व-अध्ययन करने वाले मात्र 13.26% परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं. इसके अलावा, 12वीं की बात की जाए, तो 12वीं की परीक्षा में  64.49% रेगुलर और स्व-अध्ययन करने वाले मात्र 22.46% परीक्षार्थी ही सफल हो पाए हैं. 

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी रिजल्ट जारी किया. इसके साथ ही परीक्षार्थी अपनी-अपनी मार्कशीट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

एक माह पहले आया रिजल्ट

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में ​​17.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन में से 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. ये परीक्षाएं प्रदेश भर की  7,501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम एक माह पहले आया है. दरअसल, पिछले वर्ष यानी 2023 में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे 25 मई को घोषित की गई थी. वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षा परिणाम एक माह कब्ल ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 

Topics mentioned in this article