MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12 वीं) की परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी पूरी कर ली गई है और परीक्षा के परिणाम आगामी मई महीने के पहले वीक में जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'माही' अब नहीं मार सकता...
दो महीने में हुए MP बोर्ड परीक्षा में 17 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
गौरतलब है गत 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 तक हुई थीं. बोर्ड परीक्षा में लगभग 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. अब इन स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा परिणाम के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि एमपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है.
4 चरणों में होगा 10वीं व 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
रिपोर्ट के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के मूल्यांकन चार चरणों में पूरा होना है. तीसरे चरण का मूल्यांकन पिछले सप्ताह शुरू हुआ. माना जा रहा है कि चारों चरणों का मूल्यांकन जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे मई माह के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित किया जा सकता है.
MP Cooperative Societies: मध्य प्रदेश में अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर भी ऑपरेट कर सकेंगी सहकारी समितियां
गड़बड़ी से बचने के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
गौरतलब है छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसकी पूरी सावधानी बरती गई है. गड़बड़ी की रोकथान के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल लगातार मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Father Suicide Letter: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!