MP Board 12th Topper: 500 में 492 अंक लाकर प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर, इनको दिया सफलता का श्रेय

MP Board Result 2025: मैहर जिले की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस संकाय में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं और पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वह कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं. आइए देखिए उनकी सफलता की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board 12th Topper 2025: प्रियल द्विवेदी ने मारी बाजी

MP Board 12th Topper Priyal Dwivedi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणामों (MP Board Result 2025) की घोषणा कर दी है. कक्षा 12वीं में मैहर जिले की प्रियल द्विवेदी टॉपर (MP Board 12th Topper) बनी हैं. वहीं सतना जिले के हर्ष पांडेय ने 479 नंबर हासिल करके साइंस स्ट्रीम की टॉपर्स लिस्ट में दूसरा स्थान बनाया है. आएइ जानते हैं प्रियल की कहानी.

Advertisement

किस विषय में कितने नंबर मिले?

मैहर जिले की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस संकाय में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं और पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वह कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं. प्रियल को हिंदी में 100 में से 100, अंग्रेजी में 97, गणित में 98, फिजिक्स में 97 और केमेस्ट्री में 100 नंबर अर्जित किए है.

Advertisement
Advertisement

इनको दिया सफलता का श्रेय

अमरपाटन में प्रियल की इस उपलब्धि पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा है. खास बात यह है कि प्रियल के पिता भी इसी विद्यालय में शिक्षक हैं, और बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार के साथ-साथ स्कूल को भी गर्व हो रहा है. प्रियल गणित विषय से पढ़ी हैं और उनका सपना है कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनें. उनकी मेहनत और लगन आज पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल बन गई है. प्रियल ने रिजल्ट का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को दिया है.

प्रियल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता, निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास को दिया है. स्टडी को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने अध्ययन के लिए एक ठोस रणनीति बनाई थी और उसी के मुताबिक उस पर काम किया. प्रियल के लिए सफलता पाने का एकमात्र रास्ता है, वह है लगातार मेहनत और समय का सही उपयोग करना.

प्रियल द्विवेदी ने अपनी पढ़ाई में सोशल मीडिया और किसी भी भटकाव से खुद को दूर रखा और पूरी एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने मैथ्स और साइंस जैसे कठिन विषयों में अपने ज्ञान को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा समय दिया. प्रियल का मानना है कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से ही किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उनका यह संदेश उन सभी छात्रों के लिए है जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

कहां चेक करे रिजल्ट? 

छात्रों के लिए रिजल्ट देखने के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi Locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा NDTVMPCG की वेबसाइट (www.ndtv.com/education/results) पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, प्रज्ञा और प्रियल रहीं टॉपर, डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर