विज्ञापन

MP Board Results 2025: सीहोर के पार्थ राठौड़ Biology में प्रदेश में दूसरे स्थान पर, 500 में से हासिल किए 483 अंक

MP 12th Board Topper: एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम सामने आने के बाद सीहोर जिले में खुशी का माहौल है. जिले के पार्थ राठौड़ ने 500 में से 483 अंक हासिल किए हैं और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

MP Board Results 2025: सीहोर के पार्थ राठौड़ Biology में प्रदेश में दूसरे स्थान पर, 500 में से हासिल किए 483 अंक
एमपी 12वीं बोर्ड बायोलॉजी में सीहोर के पार्थ प्रदेश में दूसरे स्थान पर

Sehore MP Board Topper: मध्य प्रदेश में हायर सेकंडरी (MP 12th Board Result) का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. इस साल सीहोर में 103 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, जिसमें 18, 285 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में परीक्षा परिणाम 72.70 प्रतिशत और 2024 में हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 59.51 प्रतिशत रहा था. इस साल जिले से पार्थ राठौड़ (Parth Rathore) ने परचम लहराया है. उन्होनें जीव विज्ञान विषय में 500 में से 483 अंक हासिल किए हैं.

पांच घंटे की रोजाना मेहनत का परिणाम

पार्थ हर दिन में पांच घंटे पढ़ाई करते थे और उनके पिता ग्राम मुंगावली में शिक्षक हैं. पार्थ सीहोर नगर के मोनालिसा स्कूल के छात्र हैं. जीव विज्ञान समूह में मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर पर आने वाले पार्थ को कुल 483 अंक मिले हैं.

ये भी पढ़ें :- न्याय की आस में भटक रही तीन बेटियों की मां, एक महीने बाद भी नहीं हुआ समाधान

पूरे साल ध्यान पढ़ाई पर रहा-पार्थ

पार्थ ने अपनी सफलता के बाद कहा कि वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के टीचर और अपने माता-पिता को देते हैं. उन्होंने बताया कि उनका पूरा ध्यान साल भर पढ़ाई पर ही रहता है और दिन में पांच घंटे आवश्यक रूप से पढ़ते हैं. वह डॉक्टर बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी नागरिकों के Long Term Visa पर कड़ी निगरानी, e-FRRO पोर्टल से दोबारा आवेदन अनिवार्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close