MP Board 10th Top 5 List: मध्य प्रदेश में 10वीं के टॉप 5 में कौन? कितने मिले अंक; यहां देखें लिस्ट

MP Board 10th Result 2025 Top 3: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप5 में 12 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है. वहीं सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, रीवा के आयुष द्विवेदी और जबलपुर के शैज़ाह फातिमा को प्रदेश में टॉप 3 में जगह मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Board 10th  Result 2025 Top 5 List: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaisawal) 10वीं बोर्ड में 1 रैंक हासिल की. प्रज्ञा को 500 में 500 नंबर मिले हैं. वहीं रीवा के आयुष द्विवेदी दूसरे स्थान पर रहें. उन्होंने 500 में 499 अंक हासिल किए, जबकि तीसरे स्थान पर जबलपुर के शैज़ाह फातिमा रहे. 

टॉप 3 में ये छात्र शामिल 

1 रैंक- प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली)- 500 नंबर

रैंक 2: आयुष द्विवेदी (रीवा)- 499 नंबर

रैंक 3: शैज़ाह फातिमा (जबलपुर) - 498 नंबर

यहां जेखें पूरी लिस्ट

एमपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट में टॉप पांच में 12 स्टूडेंट्स शामिल

रैंक 4: मानसी साहू (सीधी) - 497 नंबर

रैंक 4: सुहानी प्रजापति (उज्जैन)- 497 नंबर

रैंक 4: शिवांशी पांडे (सतना)- 497 नंबर

रैंक 4: अंजलि शर्मा (रीवा)- 497 नंबर

रैंक 5: सुम्बुल खान (सागर)- 496 नंबर

रैंक 5: तरन्नुम रगरेज (दमोह)- 496 नंबर

रैंक 5: अनिमेष वर्मा (रीवा)- 496 नंबर

रैंक 5: अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली)- 496 नंबर

रैंक 5: प्राची कौरव (नरसिंगपुर)- 496 नंबर

ये भी पढ़े: MP Board Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी और 10वीं प्रज्ञा ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट