Beautiful Places: MP का अनोखा गांव, जहां घूमने का खर्च भी ज्यादा नहीं, यहां आपको प्रकृति संग मिलेगा सुकून

Madhai Village: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक अनोखा गांव स्थित है, जिसे नर्मदापुरम का रत्न भी कहा जाता है. यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है.यहां होम स्टे की भी सुविधा है,जहां एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhai: होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव मढ़ई क्यों है खास?

MP Beautiful Tourist Places & Village: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) यू ही नहीं भारत का दिल कहा जाता है. यह अपनी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थलों और बेहतरीन खान-पान से सबका मन अपनी ओर खींच ही लेता है. यहां पूरी साल देशी-विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

मंत्रमुग्ध कर देगी यहां की खूबसूरती

बता दें कि मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगह है, जो विभिन्न चीजों के लिए फेमस है. यहां का शहरी हिस्सा जितना विकासशील है, उसका ग्रामीण हिस्सा उतना ही खूबसूरत और शांत है. इन मनमोहक खूबसूरती को देखने और सुकून के पल बिताने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं. बता दें कि इन पर्यटकों को यहां ठहरने के लिए होमस्टे की सुविधा भी मिलती है.  हम आज आपको मध्य प्रदेश के अनोखे गांव मढ़ई गांव के बारें में बताएंगे, जिसकी मनमोहक खूबसूरती और संस्कृति पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

Advertisement

क्यों खास है MP का मढ़ई?

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित मढ़ई अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. इसे नर्मदापुरम का रत्न भी कहा जाता है. यहां का शांत वातावरण और चारों तरफ की हरियाली पर्यटकों का मन मोह लेती है. साथ ही यहां बहुतायत में जैव विविधता देखने को मिलती है.

Advertisement

इतने खर्च में ले सकते हैं स्वर्ग जैसा मजा 

अगर आपके पास घूमने के लिए बजट बहुत कम है, तो शानदार ट्रिप के लिए मढ़ई सबसे बेहतर जगह है. यहां आपको घने जंगल, ऊंचे पहाड़, झरने देखने को मिलेंगे. यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

Advertisement

यहां 15 होमस्टे बनाए गए हैं, जहां आप ग्रामीण जीवन का अनुभव कर सकेंगे. बता दें कि आपको विलेज लाइफ का एक्सपीरियंस सिर्फ 2 से 3 हजार रुपये में मिल जाएंगे. होमस्टे में आपको भोजन और चाय फ्री में दी जाएगी. इसके अलावा रात के समय गांव के लोकल ट्राइबल ग्रुप द्वारा लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा.

परोसा जाता है स्थानीय भोजन

भोजन में यहां पर्यटकों को मक्के और बाजरे की रोटी, कोदो की खीर, चने की भाजी सहित स्थानीय भोजन परोसा जाता है. यह खाना मिट्टी के चूल्हे पर पकाया जाता है. 

ये भी पढ़े: Smallest village: यह है MP का सबसे छोटा गांव, विदेशियों को भाती हैं इसकी खूबसूरती, जानें क्यों है मशहूर