MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot

MP Anganwadi Workers News: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने जिले की 800 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियो का उन्नयन किये जाने पर कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु सर्वे एवं चिन्हांकन कर मोटी आई को जिम्मेदारी दी गयी है. जिले में सामुदायिक सहयोग की भावना को लिए मोटी आई कुपोषण से जंग में तत्परता से अग्रसर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Anganwadi News: 12 हजार 670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां हुई अपग्रेड

MP Anganwadi News: मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया (Nirmala Bhuria) ने कुपोषण मुक्त (Kuposhan Mukt Jhabua) झाबुआ के तहत बनी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त 'मोटी आई' अभियान का के शुभंकर लॉन्च किया. इसके साथ ही उन्होंने पदोन्नत हुईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं बैज पहनाकर सम्मानित भी किया. झाबुआ में मंत्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसमें बड़ी संख्या मे लगभग 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियो का पूर्ण आंगनवाड़ी के रूप में उन्नयन किया गया है. झाबुआ जिले में 800 से अधिक आंगनवाड़ी इसी श्रेणी में आती है. पदोन्नत हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कैबिनेट मंत्री को पारम्परिक साफा पहनाया गया. जिले की संस्कृति को परिलक्षित करते चांदी के कड़े एवं तीर-कमान भेंट किए गए. साथ ही पदोन्नत हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए मांदल की थाप और “मोटी आई आवी गी” पर कैबिनेट मंत्री के साथ खूब थिरकी.

Advertisement

कुपोषण से लड़ाई

मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि उदयपुर के चिन्तन शिविर में मोटी आई कान्सेप्ट की बहुत सराहना एवं प्रशंसा हुई. कलेक्टर एवं पूरी टीम के संयुक्त प्रयासो से मोटी आई के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है. इस नवाचार के सफल होने पर सम्पूर्ण प्रदेश में कुपोषण से लड़ाई की जंग लागू किये जाने के लिये प्रयास किए जायेंगे और भ्रांतियों को तोड़कर झाबुआ को शीर्ष स्थान पर ले जाएंगे.

Advertisement
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आंगनवाड़ियों का उन्नयन किया गया है.  जिले की सभी पदोन्नत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं अब बडी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए अग्रसर रहे स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर दें. जिले में वर्तमान में 124 नए आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये गये है आने वाले 4 वर्षों में जिले की कोई भी आंगनवाड़ी भवन विहीन नहीं रहेगी.

वहीं झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने कहा मोटी आई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम की मेहनत का फल परिलक्षित हो रहा है. मोटी आई की तरह जिले के बच्चो का स्वयं के बच्चो की तरह देखभाल करने के लिए कृत-संकल्पित रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : Svamitva Yojana: 88% काम पूरा, PM मोदी वितरित करेंगे संपत्ति कार्ड, MP के 15.63 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित

यह भी पढ़ें : Teachers Posting: हाईकोर्ट की फटकार, कहा- बिना काउंसलिंग शिक्षकों की पदस्थापना...