MP को मिली 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात, दतिया हवाई अड्डे से भर सकेंगे उड़ान, सीएम ने दी बधाई

MP 8th Aerodrome Airport: मध्य प्रदेश के दतिया हवाई अड्डा को पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दिया गया है. यह मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh 8th Aerodrome Airport: मध्य प्रदेश को 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात मिली है. दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दिया गया है. यह लाइसेंस नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिया है. इस लाइसेंस के मिलने के बाद दतिया हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है. वहीं दतिया हवाई अड्डे को लाइसेंस मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दतिया के साथ प्रदेशवासियों को बधाई दी है. 

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'हवाई सेवा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक और सौगात. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की प्रगति यात्रा में आज एक और अध्याय जुड़ गया. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है. यह मध्य प्रदेश का 8वां पब्लिक एयरोड्रम हवाई अड्डा होगा, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा. जल्द ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा. इस सौगात के लिए मध्य प्रदेश, विशेषकर दतिया के नागरिकों की तरफ से प्रधानमंत्री का ह्रदय से आभार और धन्यवाद.'

8 हवाई अड्डे को पब्लिक यूज के लिए मिला लाइसेंस

दरअसल, सितंबर 2024 से पहले मध्य प्रदेश में केवल 5 हवाई अड्डे थे जिसे पब्लिक यूज के लिए लाइसेंस प्राप्त थे. यह भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर में था. इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी/आईएफआर श्रेणी में लाइसेंस दिया गया. वहीं 20 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस हवाई अड्डे का उ‌द्घाटन किया, जबकि 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी/वीएफआर श्रेणी में पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दिया गया.

Advertisement

दतिया हवाई अड्डे की खासियत

बता दें कि दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है. इस हवाई अड्डे का रन-वे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है. हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता रखता है. एप्रोन को दो एटीआर-72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया है.

दतिया हवाई अड्डे पर यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं

दतिया हवाई अड्डे पर यात्रियों को एक्स-रे मशीन (आरबी एंड एचबी), ईटीडी, डीएफएमडी, एचएचएमडी, वॉकी-टॉकी, सीसीटीवी प्रणाली, आरटी-सेट और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए टीवी, एफआईडीएस (फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम), पीए सिस्टम, रिजर्व लॉन्ज और वाई-फाई की सुविधा दी गई है. आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन केन्द्र में एक अग्निशमन वाहन और एक एंबुलेंस भी तैनात की गई है.

Advertisement

जानें कब आम यात्रियों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स

सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण जल्द किया जाएगा, इसके बाद इन हवाई अड्डों से आम यात्रियों के लिए उड़ानों का संचालन शुरू होगा.

ये भी पढ़े: चंबल के इस किले से आज भी टपकता है खून! नाम सुनते ही कांपते थे दुश्मन, जानें खूनी दरवाजे का रहस्य

Advertisement
Topics mentioned in this article