MP: मुरैना में अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली सास-बहू गिरफ्तार, घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पकड़ा

Morena Blast: राबिया और उसकी सास कथित तौर पर आने वाले शादी के मौसम के लिए घर में पटाखे बना रही थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया और घर से पटाखे और कच्चा माल जब्त कर लिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को एक महिला और उसकी बहू को घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार शाम को घर में विस्फोट हुआ था, जिससे दीवारों में दरारें आ गईं. हालांकि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

घर से बारूद हुआ बरामद

पुलिस की उपमंडल अधिकारी बिंदु परमार ने बताया कि राबिया और उसकी सास कथित तौर पर आने वाले शादी के मौसम के लिए घर में पटाखे बना रही थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया और घर से पटाखे और कच्चा माल जब्त कर लिया गया. 

घर की दीवारों पर आई थी दरार

मुरैना के सुमावली में घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने वाली सास और बहू को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घर से बारूद भी बरामद हुआ है. रविवार शाम को इनके घर में अचानक तेज धमाका हुआ था, जिससे घर की दीवारों में दरार पड़ गई थी. वहीं पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.

राबिया और उसकी सास घर में करती थी पटाखों का निर्माण 

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, मुरैना SP समीर सौरभ के निर्देश पर डीएसपी बिंदु परमार और थाना प्रभारी अश्वनि कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां जांच में ये पता चला कि यहां रहने वाली राबिया और उसकी सास पटाखा निर्माण करती हैं. हालांकि घटना के समय राबिया घर में मौजूद नहीं थी. जब पुलिस छानबीन की तो इस दौरान घर से अधूरे और तैयार पटाखों के साथ पॉलिथीन में निर्माण सामग्री मिली. 

Advertisement

ये भी पढ़े: तलाक की खबरों बीच बोलीं ऐश्वर्या- मूल्यों से समझौता न करें, आंखों में आंखें डालकर बात करें

Topics mentioned in this article