दर्दनाक हादसे से दहला शिवपुरी, मां-बेटी के ऊपर पलटा सरसों भरा ट्रक;  दोनों की हुई मौत

Shivpuri Crime News: शिवपुरी जिले में एक ट्रक दुकान के ऊपर पलट गया, जिससे मां और बेटी की मौत हो गई. इस दौरान चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shivpuri Accident: मध्य प्रदेश में बुधवार को सड़क के किनारे दुकान पर बैठी मां-बेटी के ऊपर ट्रक पलट गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में सरसों से भरी हुई बोरियां रखी हुई थीं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जेसीबी के साथ पहुंच गई, जब तक बोरियों को हटाया, तब तक मां-बेटी जिंदगी की जंग हार चुकी थीं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सड़क किनारे दुकान लगाती थी महिला

बता दें कि यह हादसा शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में सिरसौद-चंदेरी सड़क मार्ग के साजौर गांव के पास हुआ है. महिला बंटुबाई (40) अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सड़क किनारे दुकान लगाती थी. महिला अपनी पांच साल की बेटी पूजा के साथ बुधवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे दुकान पर ही बैठी थी. उसी दौरान एक ट्रक उनके ऊपर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक पलटता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जब तक जेसीबी लेकर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने सरसों की बोरियों को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी. उसके बाद दूसरी जेसीबी पहुंची तो ट्रक को हटाया गया. इस दौरान दोनों के शव बरामद हो गए.

पहले भी हुई है ऐसी घटना

शिवपुरी में ट्रक पलटने का यह दूसरा मामला है, जब मां बेटी इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गई. इससे पहले एक घटना शिवपुरी के लुडावली बस्ती में हुई थी. जहां ट्रक एक कच्चे मकान पर पलट गया था और उसमें दबकर मां और बेटी की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर में कंटेनर और बोलेरो की टक्कर में चार की मौत, महाशिवरात्रि पर दर्शन कर मंदिर से लौटते वक्त श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

Topics mentioned in this article