Morning Walk Accident: मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले ‘जन अभियान परिषद' के अफसर अनिल मेहरा को एक तेज रफ्तार कार ने हवा में उछाल दिया. सड़क पर फैले कोहरे और कुछ ही सेकंड में घटा यह हादसा न सिर्फ कैमरे में कैद हो गया, बल्कि एक परिवार की दुनिया भी उजाड़ गया.
मॉर्निंग वॉक के दौरान दर्दनाक हादसा
मंडला जिले के बड़ी खैरी ग्राम में बुधवार सुबह अनिल मेहरा रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. डिंडौरी रोड पर योगिराज अस्पताल के पास वे सड़क किनारे चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही महरून/लाल रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते वे सड़क पर जा गिरे.
CCTV में साफ दिखा खतरनाक मंजर
सोमवार को सामने आए CCTV फुटेज में पूरा हादसा साफ दिखाई दे रहा है. घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम थी. इसी दौरान कार अचानक तेज रफ्तार में आती है और पीछे से अनिल मेहरा को जोर से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार तुरंत रुकी और उसमें सवार दो लोग नीचे उतरते भी नज़र आए.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक कुछ कदम आगे जाकर कार रोकते हैं, नीचे उतरकर घायल अनिल मेहरा को देखते हैं, लेकिन मदद करने के बजाय तुरंत वापस कार में बैठकर फरार हो जाते हैं. इसी वक्त वहां से गुजर रहा एक स्कूटी चालक रुकता है और कार सवारों की हरकत को देखता भी है.
लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद अनिल मेहरा लगभग आधे घंटे तक सड़क के किनारे गंभीर हालत में पड़े रहे. जब स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ी, तब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- जमीनी विवाद में भिड़ीं बुजुर्ग महिलाएं, लाठियां लेकर दौड़ीं; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
अधिकारी की पहचान और परिवार
53 वर्षीय अनिल मेहरा ‘जन अभियान परिषद' में विकासखंड समन्वयक के पद पर कार्यरत थे. उनका मूल निवास ग्राम देवगांव (ब्लॉक मोहगांव) है और वे वर्तमान में बड़ी खैरी में रहते थे. परिवार में पत्नी कीर्ति झारिया हैं, जो स्वास्थ्य विभाग में ANM हैं. उनका एक 18 वर्षीय बेटा और 13 वर्ष की बेटी है.
CCTV के आधार पर तलाश
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. CCTV फुटेज में दिख रही कार और उसमें बैठे लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वाहन और चालक का पता लगते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों का 'फील्ड ब्रेन' था रामधेर मज्जी ! खुद बताया-कैसे ढहा 3 राज्यों में फैला MMC Zone का अंतिम किला ?