MP: कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसा, 2 कांवड़ियों की हुई मौत, 15 घायल

Morena Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार, 29 जुलाई को एक भीषण सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें कांवड़िए सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Road Accident In Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सोमवार, 29 जुलाई की सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में  दो कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों और उनके सहयोगियों ने हाईवे को जाम कर दिया. लगभग 2 घंटे तक हाईवे बंद रहने से सवारी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिया अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस आवागमन को सुचारू रूप से बहाल करने की व्यवस्था में जुटी हुई है.

कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसा, 2 कांवड़ियों की हुई मौत

दरअसल, मुरैना जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर कांवड़ियों की यात्रा गुजर रही है. थके हुए कांवड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे हुए थे. यह ट्रैक्टर ट्रॉली मुख्य कांवड़ियों के पीछे-पीछे चल रही थी. सोमवार की सुबह 5:00 जैसे ही कांवड़ यात्रा देवरी घड़ियाल केंद्र के पास पहुंची, जहां पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 कांवड़ियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक कांवड़िए घायल हो गए.

Advertisement

मुरैना में कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर

मृतक कांवड़िए में एक छोटू शर्मा (57 वर्ष) गढ़िया सिहोंनिया का रहने वाला था, जबकि दूसरा आशु शर्मा (26 वर्ष) मुरैना के निवासी हैं. वहीं अमन शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अभिलाष सिंह, सूरज, अरुण,  शिवी,  सुमित, विकास,  हरेंद्र, उदयवीर, विवेक, प्रदीप, अमित, आनंद, सनी घायल हैं.

Advertisement

ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल

सभी घायल सिहोंनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के बाद यहां तनाव उत्पन्न हो गया था. कांवड़ियों ने हाईवे पर जमकर बबाल मचाया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई. हालांकि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया. ट्रक को पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन लाया गया है. बता दें कि इस हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस कांवड़ यात्रा को फिर से शुरू करने में जुटी

मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद सिंह ठाकुर ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सभी घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है. स्थिति को सामान्य बताते हुए पुलिस द्वारा घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को भी सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है.

ये भी पढ़े: Sawan Second Somvar: सावन का दूसरा सोमवार आज, कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा विधा और शुभ मुहूर्त

Topics mentioned in this article