संदिग्ध हाल में शख्स की मौत, डंडे से पीटती दो बेटियों का वीडियो भी वायरल; इसी माह पिता ने की थी दोनों की शादी

Madhya Pradesh Hindi news: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव फासी के फंदे से लटका मिला. वहीं, परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. व्यक्ति ने शनिवार को ही अपनी दो बेटियों की शादी के बाद दूसरी विदाई की थी. बेटियों के जाने के बाद पत्नी ने भी हमेशा के लिए मायके में रहने की बात कही. सामने आ रहा है कि इसके बाद शख्स ने आत्महत्या का कदम उठाया. व्यक्ति की मौत के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शख्स को उसकी दो बेटियां डंडे से पीटती दिखाई दे रही हैं, जबकि पत्नी ने व्यक्ति को पकड़ रखा है. हालांकि यह वीडियो कब का है, इसका अभी पता नहीं चला है. परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

मुरैना सिटी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हरेन्द्र मौर्य इलेक्ट्रीकल मैकेनिक था. परिजनों को कहना है कि हरेंद्र के घर में तीन बेटियां और एक बेटा है. हरेंद्र और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. निरंतर विवादों के कारण पिता ने बड़े बेटे हरेंद्र और उसके दोनों भाइयों को भी अलग-अलग कर दिया था.

Advertisement

8 मार्च को थी बेटियों की दूसरी विदाई

अभी हाल ही में 1 मार्च को हरेंद्र ने अपनी दो बेटियों की शादी की थी. दोनों बेटियों की दूसरी विदाई 8 मार्च (शनिवार) को दिन में की गई. शाम को पत्नी ने हरेंद्र से अलग होकर हमेशा के लिए अपने पिता के घर रहने की बात कही.

Advertisement

फंदे पर लटका मिला शव

इससे हरेंद्र परेशान हो गया. पत्नी के मायके में रहने की बात कहने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जब उन्होंने तलाश की तो हरेंद्र फांसी पर लटका मिला.

Advertisement

घर पर मौजूद पत्नी और उसके साले ने फंदे से हरेंद्र को उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- मुरैना में फिर जाग रहा असलहा प्रेम, हथियार लहराते हुए डाली फोटो... अब ढूंढ रही पुलिस

बेटियां डंडे से पीट रहीं

हरेंद्र के आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पत्नी हरेंद्र को पकड़े हुए है और दो बेटियां डंडे से उसको पीटती दिख रही हैं. यह पुलिस के संज्ञान में भी आ चुका है. वहीं, हरेंद्र के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगया है.

पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही

मुरैना की पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया ने कहा कि मामला संदिग्ध है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरेंद्र का पोस्टमॉर्टम ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक दल से कराया है. आगे की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नहर में नहाने गईं दो बच्चियां डूबीं, एक लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

Topics mentioned in this article