"थाने में रिपोर्ट की तो काटकर चंबल में फेंक देंगे..." कर्मचारी और गार्ड के साथ मारपीट कर युवक ने दी धमकी 

MP News: थाने में रिपोर्ट की तो चंबल में काट के फेंक देंगे. हमारे ऊपर तक पहुंच है हम नेता के भतीजे हैं... यही धमकी बिजली विभाग के कर्मचारियों को एक युवक ने दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है ?   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना में बिजली विभाग के कर्मचारी और गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप लगे हैं कि युवक ने धमकी दी है कि इस मामले में शिकायत की तो चंबल में काटकर फेंक देंगे. पूरा मामला जिले के अंबाह थाना क्षेत्र का है. विभाग के कर्मचारियों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.  

थाने में रिपोर्ट की तो चंबल में काट के फेंक देंगे. हमारे ऊपर तक पहुंच है हम नेता के भतीजे हैं, यह धमकी एक युवक ने विद्युत कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड की मारपीट करते हुए दी है. 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि अंबाह शहर निवासी शैलेंद्र सिंह तोमर अन्य युवकों के विद्युत सब स्टेशन साथ पहुंचा.यहां के कंट्रोल रूम में घुसकर शैलेंद्र तोमर के साथियों ने दो पैनलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे विद्युत विभाग को लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. इसकी शिकायत विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने की और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस कर रही है जांच 

शैलेंद्र तोमर द्वारा ऑपरेटर सत्यम भदौरिया की मारपीट करते हुए की वीडियो भी किसी ने बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस भी वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला, ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर पहुंचे थे अशोकनगर

ये भी पढ़ें नाबालिग से रेप... समय पर नोटिस तामिल नहीं किया तो पुलिस अफसर को हाईकोर्ट ने दी अनोखी सजा, दो महीने के अंदर करना होगा ये काम

Topics mentioned in this article