MP Crime: मुरैना में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटे 1.5 करोड़, जेवरात-बंदूक भी लूट ले गए बदमाश

Morena News: रात डेढ़ बजे के करीब चार लोग हथियार लेकर घर में घुस आए, जबकि कुछ बाहर खड़े थे. लुटेरों ने उनपर कट्टा तान दिया और परिवार के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी ले ली. इसके बाद जेवरात और एक बंदूक लूटकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुरैना (मप्र):

Dacoits in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार की रात बीजेपी नेता के घर डकैतों ने घुसकर भारी लूटपाट की. लूटेरों ने परिवार के सदस्यों को हथियार का भय दिखा कर बंधक बना लिया और 50 लाख रुपये नकदी, करीब एक करोड़ रुपये के गहने और 12 बोर की एक लाइसेंसी बंदूक लूट ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

हाथ-पैर बांधकर उड़ा ले गए माल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जौरा तहसील के आलापुर गांव की है और यह घटना मंगलवार रात डेढ़ बजे हुई है. इस दौरान राजकुमार यादव उनकी पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे घर पर ही थे. मंजू गांव की सरपंच हैं, जबकि उनके पति राजकुमार एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं.

1.5 करोड़ रुपये से अधिक की डकैती

जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर लूट-पाट और डकैती सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अब भी फरार हैं. उन्होंने कहा, 'उनके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी जा रही है.'

एक आरोपी गिरफ्तार

राजकुमार ने बताया कि रात डेढ़ बजे के करीब चार लोग हथियार लेकर घर में घुस आए जबकि कुछ बाहर खड़े थे. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो लुटेरों ने उनपर कट्टा तान दिया और परिवार के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी ले ली और जेवरात और एक बंदूक लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए घर में रखे 50 लाख रुपये भी वो लूट कर ले गए. मुरैना के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बुधवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा, 'बहुत जल्द हम इस मामले का खुलासा करेंगे.'

ये भी पढ़े: Kendriya Vidyalaya: बलौदा बाजार के अमेरा में केंद्रीय विद्यालय का होगा निर्माण, 13 एकड़ जमीन चिन्हित

Topics mentioned in this article