Morena News: मुरैना जिले में एक व्यापारी को रील बना रहे युवकों को रोकना भारी पड़ गया. विरोध करने पर युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही आरोपियों ने फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी दी है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराना हाउसिंग बोर्ड का है.
शोर होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच गए. आरोपी युवक व्यापारी के समर्थन में भीड़ देख भाग गए और कार वहीं पर छोड़ दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार की जांच की तो सीट पर से एक कट्टा बरामद किया गया.
कार को जब्त किया
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही देर रात व्यवसायी की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
तेज आवाज में बजाया म्यूजिक
व्यापारी अशोक भदौरिया ने बताया कि उनके घर के बाहर कुछ लोग कार और बाइक पर सवार होकर हुड़ंदग करते हुए रील बना रहे थे. उन्होंने कार में तेज आवाज में म्यूजिक भी बजा रखा था. साथ ही नशा भी कर रहे थे. आरोपी युवक उसी रास्ते पर वाहनों से बार-बार आ और जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- चंबल के बीहड़ों में लहराई बंदूक ! मुरैना पुलिस ने घर में घुसकर निकाला
मना करने पर की मारपीट
जब उन्होंने युवकों से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही फायरिंग भी की. सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पूर्व सीएम के माने जाते हैं नजदीकी
अशोक भदौरिया सरसों तेल निर्माण इकाई सिंह ऑयल्स के संचालक हैं. वो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह के अति नजदीकी माने जाते हैं. वह कांग्रेस में जिला महामंत्री भी रह चुके हैं.