Monsoon Alert in MPCG : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश का दौर जारी है. बीते दिन राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, जहां पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश मंडला में दर्ज की गई. यहां 81 मिमी बारिश हुई है. बात करें आगामी दिनों की... तो आने वाले 2 दिनों में MPCG के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य तारीख से छह दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है.
जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वानुमान जताया था कि मानसून के जोर पकड़ने के कारण जुलाई में देश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.
यहां पर समय से पहले पहुंचा मानसून
मानसून 30 मई को केरल और पूर्वोत्तर में समय से पहले पहुंच गया था, लेकिन महाराष्ट्र में इसकी रफ्तार धीमी रही. इस कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी की लहरें चलीं और पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शुष्क स्थिति बनी रही.
सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "देश में 11 जून से 27 जून तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण कुल मिलाकर सामान्य से कम बारिश हुई. "
भारतीय अर्थव्यवस्था और मानसून
भारतीय अर्थव्यवस्था में मानसून की अहम भूमिका है. देश की करीब 50 प्रतिशत कृषि भूमि पर सिंचाई का कोई दूसरा स्रोत नहीं है. मानसून की बारिश देश के जलाशयों और जलभृतों (जलवाही स्तर) के लिए भी जरूरी है. बाद में पानी का इस्तेमाल फसलों की सिंचाई के लिए किया जा सकता है.
जानिए MP में कितनी हुई बारिश ?
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं. अगले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी और गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी.
ये भी पढ़ें :
Weather Alert: MP-छत्तीसगढ़ में आज भी बरसेंगे बादल, कहीं तेज तो कहीं हल्की होगी बारिश