Vidisha Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले के ग्राम गाजर की रहने वाली भाग्यवती बाई और उनके पति ने कलेक्टर जनसुनवाई में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई. उनका आरोप था कि आंगनवाड़ी सहायिका (Aanganbadi Helper) गीताबाई ने उनके बैंक खाते से 56 हजार रुपये निकाले और अब वह राशि वापस नहीं कर रही है. भाग्यवती बाई के पति प्रकाश अहिरवार का कहना है कि यह राशि आंगनवाड़ी सहायिका ने धोखे से निकाले हैं. जब उन्होंने गीताबाई से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने पैसे निकालने की बात स्वीकार तो कर ली, लेकिन अब लौटाने से इंकार कर रही है.
जनसुनवाई में कलेक्टर को दी लिखित शिकायत
भाग्यवती बाई के पति ने दी जानकारी
भाग्यवती बाई के पति, प्रकाश अहिरवार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'हमारे खाते से 56 हजार रुपये निकाल लिए गए. गीताबाई ने खुद यह बात मानी, लेकिन अब पैसे वापस नहीं दे रही है. इसलिए हमने मजबूरी में उसके खिलाफ शिकायत की है.' इस मामले में कलेक्टर ने एक्शन भी लिया है.
ये भी पढ़ें :- ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का चल रहा था खेल, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
कलेक्टर ने लिया एक्शन
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला पंचायत सीईओ को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं. इसके बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी भरत सिंह ने कहा, 'जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. दोषी पाए जाने पर संबंधित आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.'
ये भी पढ़ें :- Betul News: किसी के एफडी के पैसे गायब, तो किसी के नाम पर बनाया फर्जी क्रेडिट कार्ड... इस बडे़ प्राइवेट बैंक पर लगा धोखाधड़ी का आरोप