Municipal Bodies of MP: सालभर बाद ही सही मध्यप्रदेश में अब जल्द ही निगमों-मंडलों में नियुक्तियां होंगी. बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों के दावे पर भरोसा करें तो बेहद जल्द बीजेपी आलाकमान (BJP high command) से चर्चा के बाद इसका ऐलान किया जाएगा. इन नियुक्तियों के लिए कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कई नेता रेस में हैं. खुद बीजेपी विधायक संगठन के महामंत्री भगवान सबनानी (Bhagwan Sabnani) के मुताबिक अब इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा, सूची बनाकर तैयार कर ली गई है. संगठन से राय लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.
दरअसल शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)के नेतृत्व वाली पिछली बीजेपी सरकार ने इन पदों पर नियुक्तियां की थी. बाद में फरवरी 2024 के समय मोहन सरकार ने निगम मंडल की नियुक्तियां को निरस्त कर दिया था. इसके बाद से ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली पहुंचते हैं तो कई नेताओं को लगता है कि नेम प्लेट पर माननीय अब चिपका या तब चिपका. लेकिन इसी आस में साल भर बीत गए और अबतक निगम-मंडलों में नियुक्ति नहीं हुई है. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है.
हालांकि सूत्र बताते हैं, लिस्ट आने के बाद नाराजगी से मामला नये साल तक खींच सकता है. राजनीतिक विश्लेषक धनंजय सिंह के मुताबिक पिछले चार महीने से इसे लेकर मंथन चल रहा है, संगठन के बदलाव भी होने हैं तो इन्हीं सब को देखते हुए फैसला होगा. कांग्रेस से बीजेपी में आए जिन नेताओं को प्रॉमिस किया गया था उनको कुछ ना कुछ देना पड़ेगा. इस लिए बीजेपी आलाकमान को बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा.
दूसरी तरफ निकायों और निगमों में नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि पूरे बीजेपी में सिर फुटव्वल का दौर मचा हुआ है. नेता आपस में लड़ रहे हैं मसलन- भूपेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह और शैलेन्द्र सिंह का झगड़ा जगजाहिर है. ऐसे में हमें नहीं लगता इतनी जल्दी सूची आ पाएगी.
ये भी पढ़ें: साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, CM यादव ने खुद किया साइबर सेल का दौरा