Mohan Yadav Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार, 11 फरवरी को एक अहम कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) को संबोधित किया. इस दौरान कई नीतियों को भी मंजूरी दी गई. बताया गया कि 30 साल के इतिहास में पहली बार इतनी नीतियों को एक साथ मंजूरी दी गई. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि ये बैठक एक ऐतिहासिक और बहुत महत्तवपूर्ण बैठक थी. आइए आपको इस बैठक के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.
कैलाश विजयगर्गीय ने दी कैबिनेट बैठक की जानकारी
कैबिनेट की बैठक में कुल 15 नीतियों को मिली मंजूरी
प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए औद्योगिक संवर्धन नीति IIP 2025 की स्वीकृति दी गयी है. इसके अंतर्गत कुल 10 नीतियों, कृषि, डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति, टेक्सटाइल नीति, परिधान, फुटवियर, खिलौने और सहायक उपकरण नीति, एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादन प्रोत्साहन नीति, फार्मास्यूटिकल्स नीति, बायोटेक्नोलॉजी नीति, मेडिकल डिवाईसेस नीति, ईव्ही विनिर्माण नीति, नवकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण नीति और हाई वेल्यू-एड विनिर्माता नीति को मजूरी मिली है.
क्या है मध्य प्रदेश निर्यात नीति-2025
उद्योग संवर्धन नीति 2014, अंतर्गत लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग हब और पार्क वित्तीय सहायता एवं परिवहन अवसंरचना एवं अन्य सुविधाओं के लिए 'मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक नीति 2025' की स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) पॉलिसी नेटवर्क के विस्तार के लिए एमपी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) पॉलिसी नेटवर्क विकास एवं विस्तार नीति, 2025, मध्य प्रदेश फिल्म पर्यटन नीति-2025, पर्यटन नीति-2025 को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिली है.
कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐतिहासिक बैठक कैबिनेट की हुई है. मध्य प्रदेश के इतिहास में एक साथ इतनी पॉलिसी, जो निवेश को आकर्षित करती है पहली बार हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को लेकर सरकार प्रयास कर रही है. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि 30 साल के राजनीतिक करियर में शायद पहली बार इतनी पॉलिसी एक साथ आई है.
प्रयागराज को लेकर हुई चर्चा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रयागराज के यात्रियों के लिए सभी भाजपा के कार्यकर्ता मदद करेंगे. जेपी नड्डा के निर्देश के बाद फंसे हुए लोगों को निकाला जाएगा. हमारे कार्यकर्ताओं ने भोजन की व्यवस्था की है कोई ठहरने की व्यवस्था भी कर रहे है. बच्चों के साथ गए लोगों को दूध की व्यवस्था भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम को जिम्मेदारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें :- रीवा के ओपी दीक्षित ने कर दिखाया कमाल ! अब US में टेनिस खेल कर लहराएंगे परचम
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर फोकस
मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर काम चल रहा है. बाहर का निवेश आए, इसके लिए मुख्यमंत्री विदेश गए थे. कल दिल्ली वाणिज्य कर उद्योग विभाग राजदूतों के साथ बैठक करेगा. बाहर के निवेशक मध्य प्रदेश में आकर इन्वेस्ट कर सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश के सारे राजदूतों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें :- क्या है APAAR ID, जिसे नहीं बनाने पर भिंड कलेक्टर ने 126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता कर दी निलंबित