Debt on MP Govt: एमपी सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, दो महीने में ही ले लिया 18 हजार का लोन

Debt on MP: मध्य प्रदेश सरकार ने 1 दिन में दूसरी बार 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. इससे पहले सरकार ने 18 फरवरी को भी 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. इस तरह सरकार ने डेढ़ महीने में 18 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Debt on Madhya Pradesh Government: मध्य प्रदेश सरकार एक के बाद एक हजारों करोड़ के कर्ज लेकर राज्य को कर्ज के बोझ तले दबती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मोहन सरकार ने रविवार को एक बार फिर से 6 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. इस कर्ज की राशि सरकारको 2 हज़ार करोड़ की तीन किश्तों में अदा की जाएगी. सरकार का कहना है कि विकास कार्यों को गति देने और परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कर्ज लिया गया है.

सरकार के खाते में 12 मार्च को ट्रांसफर होगी रकम

कर्ज की ये रकम सरकार के खाते में 12 मार्च को ट्रांसफर होने की संभावना है.  इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर सरकार ने फिर से 6 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया है. इससे पहले 5 मार्च को भी सरकार ने 6 हजार करोड़ का लोन लिया था. गौरतलब है कि एमपी सरकार पिछले 6 महीने से लगातार बाजार से कर्ज ले रही है. इससे पहले 18 फरवरी को भी सरकार ने छह हजार करोड़ का कर्ज लिया था.

Advertisement



इसके साथ ही एक साल में राज्य सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का आंकड़ा बढ़कर 23 हजार करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने करीब 50 हज़ार करोड़ का कर्ज लिया है. मार्च 204 तक मध्य प्रदेश सरकार पर कुल 3.7 लाख करोड़ कर्ज था. हालांकि, इसके बाद लगातार कर्ज लेने से यह आंकड़ा बढ़कर 4.03 लाख के पार कर चुका है. 

Advertisement