DAP सब्सिडी व PMFBY जैसे किसान कल्याण के फैसले, CM मोहन ने कहा PM मोदी ने...

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY): सीएम मोहन यादव ने कहा कि देश के किसानों के सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा की प्रतीक ‘पीएम फसल बीमा योजना’ को निरंतर जारी रखने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ₹69,515.71 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. साथ ही ₹824.77 करोड़ की लागत से Fund for Innovation and Technology को भी मंजूरी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Union Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव (CM Mohan) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) द्वारा "पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत 69,515.71 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने पर पीएम का आभार माना है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने  यह राशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही 824.77 करोड़ की लागत से फंड फॉर इनोवेशन एण्ड टेक्नॉलोजी को भी मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित ही ये अन्नदाताओं के हित में उठाया गया अहम कदम है.

Advertisement

अन्नदाता के हित में ऐतिहासिक पहल : CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कृषि विकास और किसान कल्याण के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2025 की शुरूआत अन्नदाता के हित में ऐतिहासिक पहल के साथ की है. CM मोहन यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में डीएपी की कीमतों में वृद्धि होने पर भी देश के किसानों को अतिरिक्त सब्सिडी से उचित मूल्य पर ही डीएपी उपलब्ध करवाया जाएगा.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री-मंडल ने डीएपी की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एक जनवरी 2025 से अगले आदेश तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी (पोषक तत्व आधारित सब्सिडी) के परे डीएपी पर एकमुश्त विशेष पैकेज को 3 हजार प्रति मीट्रिक टन की दर से बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे किसानों की समृद्धि के संकल्प को साकार करने के साथ उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री सतत प्रयत्नशील हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के किसानों के सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा की प्रतीक पीएम फसल बीमा योजना को निरंतर जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश के किसान बंधुओं की तरफ से हृदय से आभार भी माना है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले - अपना MP पर्यटन में अव्वल, दुनिया के 10 आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने लॉन्च किया e-Office सिस्टम, जानिए क्या होंगे फायदे

यह भी पढ़ें : GIS 2025: पीएम मोदी जल्द करने वाले हैं जीआईएस-2025 का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया कहां होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : बस्तरवासियों की बल्ले-बल्ले, 'विष्णुदेव' देंगे 356.44 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात