Mock Drill: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को शाम 4 बजे से मध्य प्रदेश के चुनिंदा शहरों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल (Civil Defence Mock Drill) शुरू हो गई है. गृह मंत्रालय ने देश के पांच शहरों इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, कटनी और जबलपुर में मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया था. शाम के समय इंदौर और ग्वालियर में नागरिकों का बचाने का अभ्यास शुरू हो गया.
बता दें कि इंदौर के सरकारी डेंटल अस्पताल में मॉक ड्रिल शुरू हुआ है. लगातार बम गिराने की परिस्थिति बनाकर ऑपरेशन किया जा रहा है. बिल्डिंग मे आग लगने की स्थिति में किस तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा, इस पर अभ्यास किया जा रहा है.
भारी संख्या में एंबुलेंस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और सिविल डिफेंस के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा शाम को 7:30 बजे ब्लैक आउट होगा. इसमें नागरिकों को भी एयर स्ट्राइक से बचने के अभ्यास सिखाए जाएंगे. इंदौर के कलेक्टर अशीष सिंह, संभाग आयुक्त दीपक सिंह और पुलिस कमिशनर संतोष सिंह भी मौजूद मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद हैं.
ग्वालियर में एयर स्ट्राइक से निपटने के लिए मॉक ड्रिल
ग्वालियर एयरफोर्स का बेस सेंटर होने के कारण युद्ध के दौरान ग्वालियर काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां दिन भर अलग अलग इलाकों मे मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को परखा. एयर अटैक मे किसी बहुमजिला इमारत मे फंसे नागरिकों को निकालने की स्थिति में मुकाबले के लिए ग्वालियर के सिरोल इलाके मे एक मॉक ड्रिल की गई. इसमें प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एक्स आर्मी पर्सन, हेल्थ से जुड़े लोगों के साथ ही सामाजिक संगठनों, एनसीसी और स्काउट के वालैटियर ने हिस्सा लिया.