MLB कॉलेज के 75 लाख के कंप्यूटर कहां? विश्व बैंक ने भेजी थी रकम; PMO के संज्ञान से हड़कंप

Gwalior MLB Scam: पीएमओ तक एमएलबी से जुड़ी एक शिकायत पहुंची है. इसमें कहा गया है कि विश्व बैंक के भेजे 75 लाख से एमएलबी ने 70 कम्प्यूटर एक साल में खरीदे हैं. लेकिन, इनमें से एक का भी इस्तेमाल नहीं हुआ है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में कंप्यूटर की खरीदी को लेकर बड़ा घोटाला

Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े उच्च शिक्षण संस्थान, एमएलबी कॉलेज (MLB College) में कंप्यूटर खरीदी में हुई गड़बड़ी की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है. पीएमओ ने इस शिकायत पर संज्ञान भी लिया है. इसके बाद से उच्च शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गई है. पूरे मामले को लेकर शिकायत के बाद अपर संचालक, उच्च शिक्षा ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विश्व बैंक परियोजना के तहत शहर के एमएलबी कॉलेज में भी बड़ी संख्या में कंप्यूटर खरीदी की गई थी. इस योजना के तहत एमएलबी कॉलेज में दो कंप्यूटर लैबों का निर्माण होना था. इसके लिए 75 कंप्यूटर खरीदे गए थे. कंप्यूटर खरीदने की प्रक्रिया एक साल पहले ही पूरी हो गई. इसके लिए कंप्यूटर भी आ गए, लेकिन अभी तक इस लैब की शुरुआत नहीं हुई है. जिसके कारण अब तक विद्यार्थियों के उपयोग में कंप्यूटर नहीं आया है.

पीएमओ ने शिकायत का लिया संज्ञान

किसी ने कंप्यूटर खरीदी में गंभीर गड़बड़ी होने का आरोप लगाकर एक शिकायत उच्च शिक्षा विभाग से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक में कर दी. शिकायत को पीएमओ ने भी संज्ञान लेकर राज्य सरकार से पूछताछ शुरू की. विभाग भी इसके बाद सक्रिय हुआ और इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. शिकायतकर्ता ने पहले आरटीआई के तहत दस्तावेज निकाले और इसके बाद शिकायत की.

दरअसल, कंप्यूटर खरीदने के लिए 70 लाख रुपये स्वीकृत हुए. लैब में आए कंप्यूटर की कीमत 93,324 रुपये प्रति कंप्यूटर थी. जबकि, बाहर मार्केट में इसकी कीमत 35 हजार रुपये है.

आंकड़ों की मानें, तो एमएलबी कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के तहत 70 लाख रुपये कीमत के 75 कंप्यूटर खरीदे गए थे. इन कंप्यूटर से कॉलेज में दो कंप्यूटर लैब स्थापित किया जाना था. लेकिन, कॉलेज से सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर खरीदी के आदेश न तो उच्च शिक्षा विभाग के अधिकृत पोर्टल और न ही अधिकृत ई-मेल से जारी हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बारिश बनी जानलेवा: ग्वालियर में ढह गया मकान, मलबे में दबकर मजदूर की मौत; पिता-पुत्री घायल

अधिकारियों ने कही ये बात

इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल संचालक प्रो. के रत्नम का कहना है कि शिकायत मिलने पर उच्च शिक्षा आयुक्त के आदेश पर जांच कमेटी गठित कर दी है. सदस्यों से मंगलवार तक जांच रिपोर्ट देने को कहा है. उधर, एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. हरीश अग्रवाल का कहना है कि कंप्यूटर खरीदी मेरे कार्यकाल से पहले की है. 6 महीने पहले 25 कंप्यूटर की एक लैब चालू करा दी थी. बाकी दो लैब जल्द शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में डांस टीचर गिरफ्तार, पहले छात्रा के साथ यौन शोषण, फिर वायरल किया था वीडियो

Advertisement