Viral Political Video: रोड ठेकेदार और भाजपा नेता एमएल शुक्ला के बिगड़े बोल रायसेन में तेजी से विवाद का कारण बन गए हैं. मंडीदीप में वायरल हुए एक वीडियो ने शहर में तनाव का माहौल खड़ा कर दिया है, जिसमें शुक्ला आरक्षण को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी समाज पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आते हैं. बयान सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में विरोध की लहर दौड़ पड़ी है.
भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
रायसेन जिले के मंडीदीप में भाजपा के स्थानीय नेता और रोड ठेकेदार एमएल शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में वह आरक्षण को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों पर अमर्यादित टिप्पणी करते दिखाई देते हैं. वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों में गुस्सा फैल गया और मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता तुरंत थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर एमएल शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह की भाषा न केवल सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है, बल्कि दलित और पिछड़े वर्गों का अपमान भी है.
वाल्मीकि समाज ने दी कड़ी चेतावनी
वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी शुक्ला के बयान को अस्वीकार्य बताया. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि शुक्ला सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उन्हें समाज की महिलाओं की चूड़ियां पहनाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा. उनका कहना है कि ऐसी टिप्पणियां समाज को बांटने का काम करती हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP का इस सरकारी विश्वविद्यालय से निकल रहे “नकली डॉक्टर”, इलाज के नाम पर मौतों का अड्डा!
बाबा बागेश्वर धाम के संदेश से तुलना
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां बाबा बागेश्वर धाम जात-पात खत्म करने की बात करते हैं, वहीं कुछ नेता उल्टा समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे नेताओं को न जनता जानती है और न सम्मान देती है, फिर भी वे विवाद पैदा करने वाले बयान देते रहते हैं.
नगर में आक्रोश का माहौल
वीडियो सामने आने के बाद मंडीदीप और आसपास के क्षेत्र में नाराजगी बढ़ गई है. लोग सोशल मीडिया पर भी आलोचना कर रहे हैं. प्रशासन पर अब दबाव है कि वह मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करे, ताकि स्थिति और न बिगड़े तथा समाज में किसी तरह का तनाव न बढ़े.
ये भी पढ़ें- रायसेन में पुल हादसा! रिपेयरिंग के दौरान 50 फीट हिस्सा गिरा, चार लोग घायल, सुरक्षा व्यवस्थाओं पर उठे सवाल