Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के धार जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक उसे होटल ले गया, जहां उसके साथ दरिंदगी की. जब किशोरी गर्भवती हुई तो दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. आरोपी पहले से शादीशुदा है. पीड़िता दुष्कर्म की बात परिजनों को तब बताई, जब दूसरी बार मासिक नहीं आया. इसके बाद मां के साथ पहुंचकर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शांति नगर निवासी आरोपी मोहित व उसका भाई गरबा सिखाते हैं. तीन साल पहले लड़की भी गरबा सीखने गई थी, यहां से लड़की व आरोपी के बीच में बातचीत शुरू हो गई थी. दो साल पहले आरोपी मोहित ने शहर के मोहन टॉकीज चौराहे पर स्थित सागर होटल में मिलने बुलाया था. आरोप है कि उसने शादी करने की बात कहकर दुष्कर्म किया. उस घटना के बाद भी आरोपी ने कई और होटलों में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
गर्भवती होने पर दी गोली
पीड़िता के अनुसार, करीब एक साल पहले लड़की को पेट में दर्द होने पर डॉक्टर से चेकअप करवाया था, तब पता चला की लड़की गर्भवती है. लड़की की मां ने आरोपी मोहित को घर पर बातचीत के लिए बुलाया तो आरोपी ने शहर में बदनाम कर जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता व उसकी मां ने रेप के बारे में किसी को नहीं बताया. कुछ दिन बाद आरोपी ने लड़की को एक गोली लाकर दी, जिससे गर्भपात हो गया. इसके बाद फिर आरोपी ने लड़की को होटल में मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई हैं कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है.
धार सीएसपी सूजावल जग्गा के अनुसार, परिजन के थाने आने पर महिला पुलिस अधिकारी ने लड़की के बयान दर्ज किए हैं. लड़की के साथ आरोपी ने शादी की बात कहकर रेप किया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर ने कहा- औकात में रहो, फिर BJP विधायक बोले- सबसे बड़ा चोर है तू और उठाया हाथ; उसके बाद फिर...