MP News: वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की तीन दिन से लापता, पुलिस तलाश में जुटी

MP News in Hindi: आगर मालवा जिले के वन स्टॉप सेंटर से एक नाबालिग लड़की गायब बताई जा रही है और यह तीन दिन से गायब है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा स्थापित वन स्टॉप सेंटर से एक नाबालिग युवती लापता हो गई है. चौंकने वाली बात यह है कि यह युवती तीन दिन पहले रहस्यमय तरीके से गायब है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना ने पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है.

जानकारी के अनुसार, 8 मई को सुसनेर थाने के गुमशुदगी मामले में इस लड़की को वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया गया था, लेकिन लड़की दो दिन बाद यानी 10 मई की रात ही सेंटर से भाग गई. बता दें कि सेंटर में पीड़िता महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को सुरक्षा दी जाती है. जांच में सामने आया है कि लड़की ने जाने से पहले सेंटर की मैनेजर को ही कमरे में बंद कर दिया था.

खड़े हो रहे सवाल

अब सेंटर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस सेंटर में 11 लोगों का स्टाफ है, लेकिन 10 तारीख की रात को एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. अब यह सुरक्षा में चूक मानी जा रही है.

सेंटर प्रबंधन ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी को पाकिस्तान में छोड़ा, दिल्ली में की दूसरी सगाई; कराची से पत्नी ने शादी रोकने की इंदौर पंचायत से लगाई गुहार

Advertisement
Topics mentioned in this article