विजय भगोड़ा है, सेना को परमिशन दें तो एक दिन में पकड़कर दिखा देगी… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान 

Umang Singhar Statement: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा के विधायकों को ट्रेनिंग की ज़रूरत है. भाजपा अपने विधायकों को ट्रेनिंग दें. बार-बार ऐसी गलतियां नहीं होती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Minister Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासत भी तेज है. इस बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बड़ा बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विजय भगोड़ा है, सेना को परमिशन दे देना चाहिए. एक दिन में पकड़कर दिखा देगी… 

इस्तीफ़ा लेना चाहिए

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में सीएम पर भी निशाना साधा है. उमंग ने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा उनकी पैरवी कर रही है. इंटेलिजेंस तो बता सकती है कि वो कहां हैं. गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और विजय शाह के ऊपर मुख्यमंत्री का हाथ है. विजय भगोड़ा है सेना को परमिशन दे देना चाहिए, एक दिन में पकड़कर दिखा देगी. विजय शाह की गिरफ़्तारी और मुख्यमंत्री को तत्काल उनका इस्तीफ़ा लेना चाहिए.

Advertisement

भाजपा के विधायकों को ट्रेनिंग की ज़रूरत है. भाजपा अपने विधायकों को ट्रेनिंग दें. बार-बार ऐसी गलतियां नहीं होती हैं. जनभावना और सेना दोनों का अपमान है.भाजपा जन संवेदनहीन हो गई है जो भावना नहीं समझ पा रही है.इनके घमंड का घड़ा भर रहा है और वह फूटेगा.

Advertisement

कथनी और करनी में फ़र्क है

राजा पटैरिया के पूर्व में दिए बयान पर फिर उनकी गिरफ़्तारी को लेकर कहा कि राजा पटैरिया ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ बयान दिया था तुरंत उनकी गिरफ़्तारी हुई. कांग्रेस या कोई अन्य BJP के ख़िलाफ़ बात करता है तो आप उनको देशद्रोही घोषित करने में लग जाते हैं.भाजपा की कथनी और करनी में फ़र्क है. और जो सेना के ख़िलाफ़ बोल रहा है उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की होनी चाहिए. सिंघार ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के साथ सैनिकों के अपमान करने वालों को बढ़ावा दे रही है. विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है .अब कोर्ट की कुछ करा सकती है. सेना, विपक्ष, आम व्यक्ति की परवाह BJP को नहीं हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें कोई कपड़े में बांधकर शवों के चिथड़ों को तो कोई बिना सिर का धड़ ले गया ... फिर ताजा हुए चिंगावरम नक्सली हमले के जख्म 

ये भी पढ़ें पाकिस्तान को समाप्त कर दिया गया होता, लेकिन संरा ने लड़ाई रुकवा दी...BJP विधायक के बयान ने मचाया बवाल