कांग्रेस के संकल्प शिविर पर एमपी के मंत्री का तंज, बोले- वो किसी और मकसद से करते हैं

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के नव संकल्प शिविर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग किसी और मकसद से अधिवेशन करते हैं. उनका यह बयान सियासी बहस का विषय बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का यह बयान अब सियासी बहस का विषय बन गया है. मांडू में होने जा रहे कांग्रेस के ‘नव संकल्प शिविर' को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. धार जिले के दौरे पर आए मंत्री प्रहलाद पटेल ने मांडू में होने वाले कांग्रेस के आगामी शिविर पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम अपने बौद्धिक विकास और कामकाज को सुधारने के लिए अधिवेशन करते हैं, लेकिन कांग्रेस यह सब किसी और ही मकसद के लिए करती है. मांडू में वे क्या सिखाएंगे, यह तो वही जानें.

यह बयान उस वक्त आया जब मंत्री धार जिला पत्रकार संघ के “शब्द समागम” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

गौरतलब है कि धार जिले की ऐतिहासिक नगरी मांडू में 20 से 22 जुलाई तक कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर होने जा रहा है, जिसमें पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस अधिवेशन को लेकर कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन इससे पहले ही मंत्री प्रहलाद पटेल का यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

कांग्रेस का क्या है उद्देश्य?

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हम अधिवेशन अपने बौद्धिक स्तर को बढ़ाने और कार्य प्रगति के लिए करते हैं. कांग्रेस किन उद्देश्यों से करती है, यह वही जानें. मांडू में वे क्या सिखाएंगे, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना. फिलहाल मांडू में 20 से 22 जुलाई को होने वाले इस कांग्रेस के इस शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और अब इस पर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो चली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IIT इदौर का कमाल का शोध: बिना सीमेंट के बनाया सबसे मजबूत और सस्ता कांक्रीट, भवन निर्माण में लाएगा क्रांति

Advertisement
Topics mentioned in this article