Mini Brasil: एमपी के 'मिनी ब्राजील' की चमकेगी किस्मत, फुटबॉल खिलाड़ियों को अब नहीं होगी दिक्कत... हरकत में आए आला अफसर

MP Mini Brazil: एमपी का 'मिनी ब्राजील' कहे जाने वाले गांव के खिलाड़ियों को अब किसी चीज की दिक्कत नहीं होगी. एनडीटीवी के खबर दिखाने के बाद शहडोल कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और एसपी विचारपुर के फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शहडोल जिला पुलिस अधिकारियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों से की मुलाकात

Mini Brazil Story: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के विचारपुर गांव को कुछ दिनों पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने पॉडकास्ट (Podcast) में मिनी ब्राजील कहकर संबोधित किया था. उन्होंने यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों के जज्बे के बारे में बात की थी. लेकिन, एनडीटीवी ने यहां जाकर खिलाड़ियों से उनका हाल लिया था और खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद जिले के बड़े अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. बुधवार को जिले के कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और एसपी विचारपुर के फुटबाल ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों को कार्रवाई करने के आश्वासन भी दिए.

शहडोल के अधिकारियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों से की मुलाकात

NDTV के स्पेशल खबर का असर

शहडोल जिला के विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों की असल स्थिति को लेकर NDTV ने स्पेशल खबर दिखाई थी. 'मिनी ब्राजील' के फुटबाल खिलाड़ियों को सुविधाओं की कमी की खबर दिखाई गई थी. इसका पीएम मोदी ने हाल में अपने पॉडकास्ट में जिक्र किया था. यहां के फुटबाल ग्राउंड जर्जर हालत में थे और खिलाड़ियों को तमाम सुविधाओं की कमी थी.

Advertisement

हरकत में आया शहडोल प्रशासन

विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों से संभाग कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और एसपी ने मुलाकात की. शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता, शहडोल रेंज के आईजी अनुराग शर्मा, DIG सविता सोहाने, एसपी  रामजी श्रीवास्तव फुटबॉल मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने फुटबॉल खेल रहे बच्चों और खिलाड़ियों से मुलाकात की. साथ ही, उनके सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Drug Injection:नशे के खिलाफ बड़ा वॉर, 500 से अधिक नशीले इंजेक्शन तीन युवक गिरफ्तार

प्रशासन ने माना अभाव

फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने ये माना कि खेल सुविधाओं का अभाव है. इसपर कमिश्नर और आईजी ने ग्राउंड सहित खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही बच्चों और फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल विभाग और संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधाएं दी जायेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- टीकमगढ़ के चर्चित हत्याकांड पर बड़ा एक्शन, पति और पत्नी का मर्डर करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article