Mid Day Meal in Sheopur: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में मिड डे मील में भ्रष्टाचार और इंसानियत को शर्मसार करने देने वाला मिश्रण देखने को मिला है. बच्चों को मिड डे मील बस खानापूर्ति करने के लिए दिया जा रहा है और शिक्षा विभाग के साथ सरकारी स्कूल प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके में स्थित शासकीय मिडिल स्कूल हुल्लपुर में मिड-डे मील की व्यवस्था की पोल खुल गई है. स्कूल में बच्चों को दिया जाने वाला मिड-डे मील का खाना थाली में न देते हुए रद्दी कॉपी के कागज के टुकड़ों पर परोसा जा रहा है.
हुल्लपुर स्कूल परिसर में नौनिहालों को मिड-डे मिल का भोजन जमीन पर कागज के टुकड़े रखकर खिलाया जा रहा है. स्कूल में बच्चों को कागज पर मिड-डे मील का भोजन खिलाने के दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षक तमाशबीन बनकर यह सब करवाते रहे.
वायरल हो रहा वीडियो
बेचारे बच्चे कागज पर परोसा हुआ मिड-डे मील खा रहे हैं. इसके वायरल होते हुए वीडियो में जमीन पर बैठे बच्चे दिख रहे है. कागज पर चावल और सब्जी रखी गई है और हाथ में बच्चों के रोटी है. स्कूल में बच्चे काफी संख्या में मिड-डे मील खा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील पहुंचे खजुराहो, सिर कटी भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने बैठकर की पूजा