Gwalior Police: तेलंगाना में बैंक ATM काटा; मेवाती गैंग के तीन सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़े

Gwalior Police: एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल (ASP Anu Beniwal) ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि एटीएम कटर गैंग (ATM Cutter Gang) के कुछ सदस्य हरियाणा लौट रहे हैं. सिरोल थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चेकिंग के लिए टीमें लगाईं और मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gwalior Police: तेलंगाना में बैंक ATM काटा; मेवाती गैंग के तीन सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़े

Gwalior Police Action: ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने नए साल (New Year 2026) के पहले दिन बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने देशभर में बैंकों के एटीएम (ATM) काटकर पैसे लूटने वाले इंटर स्टेट गिरोह (Mewat Gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी हरियाणा के नूंह (Nuh Haryana) जिले के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी तेलंगाना (Telangana) का रहने वाला है. पुलिस (Police) ने इनके पास से एटीएम काटने के औजार भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल (ASP Anu Beniwal) ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि एटीएम कटर गैंग (ATM Cutter Gang) के कुछ सदस्य हरियाणा लौट रहे हैं. सिरोल थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चेकिंग के लिए टीमें लगाईं और मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि ये सभी मेवाती गैंग के सदस्य हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बाजिब (नूंह, हरियाणा), आमिर अंसारी (हैदराबाद) और अब्दुल्लाह (नूंह, हरियाणा) बताए गए हैं.

आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने तेलंगाना में कई घटनाओं को अंजाम दिया और वहां से कार द्वारा मेवात लौट रहे थे. पुलिस ने उनके पास से कटिंग टूल्स बरामद किए हैं. इस संबंध में तेलंगाना पुलिस को सूचना दे दी गई है और वहां से टीम रवाना हो गई है. आगे की बरामदगी और जांच तेलंगाना पुलिस करेगी.

यह भी पढ़ें : Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने की महाकाल भस्म आरती, ये प्लेयर्स रहीं शामिल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: मौतों का आंकड़ा बढ़ा; मृतकों के परिजनों ने BJP मंत्री विजयवर्गीय को घेरा, चेक लौटाया

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

Topics mentioned in this article