विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

Raja Raghuvanshi Murder: मर्डर वाली जगह का VIDEO आया सामने; राजा को यहीं फोटो खींचने के बहाने लाई थी सोनम

Raja Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी की हत्या वाली जगह का वीडियो सामने आया है, जहां सोनम पति राजा को फोटो खिंचाने के बहाने लेकर गई थी.

Raja Raghuvanshi Murder: मर्डर वाली जगह का VIDEO आया सामने; राजा को यहीं फोटो खींचने के बहाने लाई थी सोनम

Raja Raghuvanshi Murder Spot in Shillong Meghalaya: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मेघालय में जिस जगह पर हत्या हुई, वहां का वीडियो सामने आया है. देखकर लग रहा है कि वो जगह सुनसान है और नीचे गहरी खाई है. राजा की हत्या यहीं पर हुई थी. उसके बाद उसकी पत्नी सोनम ने बाकी तीनों सुपारी किलर के साथ मिलकर राजा को नीचे झरने की खाई में फेंक दिया था. यह इलाका पू्र्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में पड़ता है.

राजा रघुवंशी की हत्या वाली जगह का यह वीडियो मेघालय पुलिस ने जारी किया है. तीनों हत्यारोपी आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके अलावा सोनम का प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल था. वह इस दौरान इंदौर में ही रुका हुआ था और सोनम के साथ किलर्स के संपर्क में था.

2 जून को मिला था शव

23 मई को हत्या होने के बाद राजा का शव 2 जून को मिला था, जो वेई सावडोंग फॉल्स ( WEI SAWDONG FALLS, झरने) की गहरी खाई थी. शव के पास मोबाइल की टूटी डिस्पले, पेंटा 40 की पट्टी और दाव मिला था. सोनम हत्या के बाद सुपारी किलर की स्कूटी पर बैठकर वापस लौटी थी. तीनों किलर अलग-अलग स्कूटी पर गए थे.

फोटो खिंचाने के बहाने लेकर गई

ईस्टर्न रेंज शिलॉन्ग के डीआईजी डेविस एनआर मारक ने बताया कि सोनम राजा को फोटो खिंचाने के बहाने इस सुनसान जगह पर लेकर गई थी. इसके पीछे-पीछे भाड़े के तीनों हत्यारे भी चले गए थे, जहां राजा की हत्या कर दी. सोनम के पास उस समय चार मोबाइल थे, लेकिन अभी तक एक ही मिल पाया है, बाकी की सोनम से पूछताछ के बाद तलाश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजा के मर्डर के बाद इंदौर गई थी सोनम, फिर गई गाजियाबाद; शिलॉन्ग के DIG ने कई बड़े खुलासे

ये भी पढ़ें- Raja-Sonam Raghuvanshi News: प्रेमी राज के साथ सोनम की पहली फोटो आई सामने, इसी के लिए कराई पति की हत्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close