मीनाक्षी सिंह ने 'मिस इंडिया क्वीन टीनएज' जीतकर किया सतना का नाम रोशन

ग्रामीण परिवेश में जन्मी मीनाक्षी सिंह की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से हुई. इसके बाद वो हाई स्कूल की पढ़ाई अनुपम हायर सेकेंडरी स्कूल भरहुतनगर सतना से कर रही हैं.  वर्तमान समय में मीनाक्षी कक्षा दसवीं की छात्रा हैं और इस साल उन्हें बोर्ड का एग्जाम भी देना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सतना की बेटी ने किया नाम रोशन

Satna News: देश की राजधानी मे दिल्ली (Delhi) में आयोजित 'मिस इंडिया क्वीन टीनएज' प्रतियोगिता का खिताब सतना (Satna) की बेटी ने जीत लिया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सतना की बेटी मीनाक्षी सिंह ने यह ताज 17 साल की उम्र में जीता है. मीनाक्षी मूल रूप से सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं. उनकी मां जनपद पंचायत मझगांव के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं.

अभिनेत्री सोनी सिंह ने पहनाया ताज

मध्य प्रदेश की तरफ से प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए मीनाक्षी सिंह श्रीनेत ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस टीन का खिताब अपने नाम किया है. सातवें सीजन के फाइनल में विजय हासिल करने के बाद अभिनेत्री सोनी सिंह ने उन्हें क्वीन का ताज पहनाया.

Advertisement

अनुपमा स्कूल की छात्रा है मीनाक्षी

ग्रामीण परिवेश में जन्मी मीनाक्षी सिंह की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से हुई. इसके बाद वो हाई स्कूल की पढ़ाई अनुपम हायर सेकेंडरी स्कूल भरहुतनगर सतना से कर रही हैं.  वर्तमान समय में मीनाक्षी कक्षा दसवीं की छात्रा हैं और इस साल उन्हें बोर्ड का एग्जाम भी देना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हड़ताल पर जाने वाली आंगनवाड़ी पर लगाया जुर्माना, दिए बहाली के आदेश

Advertisement

परिवार जनों में हर्ष का माहौल

मीनाक्षी के विजेता बनने से बिरसिंहपुर सहित समूचे जिले में हर्ष का माहौल है. बताया जाता है कि क्वीन बनने के बाद पहली बार मीनाक्षी सोमवार को सतना पहुंचेंगी. इस दौरान उनके परिजनों ने स्वागत की तैयारी कर रखी है.

ये भी पढ़ें Ujjain: बैंड बाजे के साथ निकाली नंदी की अंतिम यात्रा, दशा कर्म और ब्राह्मण भोज भी होगा, जानि- क्यों मिला इतना सम्मान

Topics mentioned in this article