MP के 21 जिलों में दौड़ेंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट, CM मोहन की सौगात, PM जनमन योजना का मिलेगा लाभ

Medical Mobile Unit News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 6 जनवरी को पीएम जनमन योजना के तहत 21 जिलों के 87 विकास खंडों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP के 21 जिलों में दौड़ेंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट, CM मोहन की सौगात, PM जनमन योजना का मिलेगा लाभ.

Benefits of Medical Mobile Unit : मोबाइल मेडिकल यूनिट को लेकर मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है. बता दें, सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार 6 जनवरी को पीएम जनमन योजना के तहत 21 जिलों के 87 विकास खंडों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ‘पीएम जनमन' के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) सेवा की शुरुआत की जा रही है. CM हाउस श्यामला हिल्स भोपाल में कार्यक्रम होगा. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट से प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम प्रदायगी सुनिश्चित होगी.

 GPS से लैस वाहन में होंगी ये फैसिलिटीज 

प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट की लागत 33 लाख 86 हजार रुपये है. इस यूनिट से अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया एवं विदिशा जिले के 87 विकासखंड के 1268 गांव की लगभग 3 लाख 12 हजार से अधिक की आबादी को सुगम स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. जीपीएस से लैस इन यूनिट में सक्शन मशीन, कान जांच की ऑटोस्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपकरण होंगे.

Advertisement

 महीने में 24 दिन गांवों में मिलेगी सुविधा 

मोबाइल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन गांवों का भ्रमण करेंगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी. ये यूनिट दिन में 2 गांव तथा 50 मरीजों को देखेगी. इस यूनिट में एक-एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमपी डब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे. मरीजों को 65 प्रकार की दवाइयां भी दी जाएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Pithampur News: अफवाह के बाद बढ़ाई गई रामकी कंपनी की सुरक्षा, प्रशासन ने जारी की कंटेनर्स की तस्वीरें

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bhopal gas tragedy waste: पीथमपुर में जहरीले कंटेनर के गायब होने की अफवाह, साइट पर पहुंचे अधिकारी और बताई हकीकत