Ganesh Chaturthi in MP: मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक (BJP MLA) ने गणेश चतुर्थी पर मांस की दुकान पूरी तरह से बंद करने की मांग की है. इंदौर विधानसभा-3 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (Golu Shukla) ने सोमवार को बयान दिया कि मैं मांग करूंगा कि गणेश चतुर्थी पर भी मांस की दुकान पूरी तरह से बंद हों या फिर उन्हें पर्दे में रखा जाए. वही, इंदौर के प्रमुख खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति क्षेत्र का खास तौर पर ध्यान दिया जाए.
बड़े मंदिरों में मांस और मदिरा की दुकान (Meat and Liquor Shop) गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित होनी चाहिए. चन्दन नगर इलाके में गलियों के नाम बदलने को गलत बताया, साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कहा कि जब तक एमआईसी से कुछ पास नहीं होता, तब तक स्थानीय पार्षद कोई बदलाव नहीं कर सकते. वहीं, अनवर कादरी मामले पर उन्होंने कहा कि पुलिस लगी हुई है, जल्द कादरी गिरफ्त में आएगा.
27 अगस्त से शुरू हो रहा पर्व
गणेश चतुर्थी के महापर्व की शुरुआत 27 अगस्त बुधवार से हो जाएगी. 10 दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. भादो के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से इस महापर्व की शुरूआत होती है. यह त्योहार भगवान गणेशजी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि इस खास मौके पर भगवान गणेशजी खुद धरती पर उतरकर भक्तों की मनोकामना को पूरा करते हैं. ये पर्व इस साल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा .
गणपति स्थापना का शुभ मुहुर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार भादो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे से 27 अगस्त की दोपहर 3.44 तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते ये पर्व 27 अगस्त से मनाया जाएगा. इसी दिन गणपति बप्पा के मूर्ति की स्थापना होगी. इसके लिए शुभ मुहूर्त 27 अगस्त की सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर एक बजकर 40 मिनट तक है. इस मुहूर्त में बप्पा के मूर्ति का स्थापना कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 100 सालों का टूट गया रिकॉर्ड, MP के इस जिले में खूब बरसे बदरा, इतने MM बारिश दर्ज