Mauganj Violence: मऊगंज हिंसा मामले में CM मोहन का एक्शन... दिए जांच के आदेश, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी 

Mauganj Hinsa: मऊगंज जिले में भड़की हिंसा के बाद सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि इस मामले के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mauganj Violence:  मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा की जांच होगी. सीएम मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर इस मामले में एक पोस्ट करते हुए कहा है कि इस तरह की अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

दरअसल शनिवार को मऊगंज में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम गड़रा गांव पहुंची थी. यहां हिंसा भड़क गई. घयना में एएसआई की मौत हो गई. जबकि तहसीलदार और अन्य पुलिस कर्मी घायल हैं. इस पूरे  मामले में सीएम ने कहा है कि मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है.

Advertisement
 मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना में अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है.

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. एडीजी रीवा जोन मौके पर पहुंच रहे हैं, साथ ही मैंने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है. इस तरह की अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल

ये भी पढ़ें मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मारा गया! पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में हाफिज सईद हुआ ढेर  

Topics mentioned in this article