Rape Cases in Madhya Prdaesh: मध्य प्रदेश के मऊगंज (mauganj) जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ क्षेत्रवासियों को चौंका दिया है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और भरोसे को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में आरोपी युवक को उसकी शादी के ठीक पहले गिरफ्तार किया गया है. वो भी बलात्कार व जान से मारने की धमकी सहित नाबालिग से शारीरिक (Rape with Minor) शोषण जैसे गंभीर आरोपों के तहत.
हनुमना थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने 18 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवेंद्र कुमार साकेत (उम्र 25 वर्ष), निवासी रघुनाथगढ़, पिछले कई महीनों से उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. किशोरी के मुताबिक, आरोपी ने उसे भरोसे में लेकर कई बार जबरदस्ती की और शादी का वादा कर हर बार धोखा देता रहा.
पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा
इतना ही नहीं, जब किशोरी ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसके घर में जबरन घुसकर उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. यह सब उस वक्त सामने आया है, जब शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और परिवार वाले शादी की रस्मों में व्यस्त थे. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इन धाराओं में दर्ज किया गया मामला
मऊगंज के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर हनुमना थाने में प्रकरण क्रमांक 196/25 दर्ज किया गया है. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 376 (बलात्कार), 376(2)(एन) (बार-बार यौन शोषण), 450 (गैरकानूनी प्रवेश), 506 (धमकी देना) और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 5/6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.