शादी से दो दिन पहले गई जान, घर में गूंज रही थी शादी की शहनाई; अब छाया सन्नाटा

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शादी की खुशियों के बीच एक घर में मातम छा गया. एक शख्स की शादी से दो दिन पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में बुधवार की रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक की अगले ही दिन लगन और 11 मई को शादी तय थी, लेकिन इससे पहले ही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी जिंदगी छीन ली. मृतक की पहचान वीरेंद्र तिवारी (निवासी मिश्रगवा) के रूप में हुई है, जो पेशे से वीडियोग्राफर थे. हादसे में उनके दो परिचित भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र बुधवार शाम हनुमना से अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में नईया नाला के पास उन्हें दो परिचित मिल गए. तीनों सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों की मदद से घायल वीरेंद्र को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए हनुमना अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

वीरेंद्र के घर में शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं. बुधवार को घर में धार्मिक कार्यक्रम 'मानस' का आयोजन भी चल रहा था, लेकिन कुछ ही पलों में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

Advertisement

बोलेरो जब्त

पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Topics mentioned in this article