MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवा मोड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सीएम सिंह पटेल के घर में घुस आया. घटना ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्राम आंवी के कुछ बच्चे खेत की ओर शौच के लिए गए थे, तभी झाड़ियों से निकलकर एक तेंदुआ अचानक वहां पहुंच गया. उसने एक बच्चे की पीठ पर पंजा मारा और शोरगुल के बीच भागता हुआ सीधे गांव की ओर आ गया. चीता दौड़ते हुए भाजपा नेता के घर में घुस गया, जिससे घरवालों में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
परिवार के लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और घटना की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांव के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया.
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने भी तत्काल मोर्चा संभाला और ट्रैंक्विलाइज़र गन व पिंजरे की सहायता से चीते को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
डर में लोग
सौभाग्यवश, इस पूरे घटनाक्रम में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बच्चे और महिलाएं खासतौर पर डरे हुए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है. सुरक्षा बल पूरी सतर्कता से स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें-ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल