मऊगंज जमीन विवाद: विधायक प्रदीप पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने परिवार समेत आत्महत्या करने की दी चेतावनी

Mauganj News: कलेक्ट्रेट पहुंचे अनिल पांडे ने कहा कि विधायक प्रदीप पटेल से जमीन विवाद शुरू होने के बाद से ही उन्हें, उनके भाइयों और पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं अनिल पांडे ने 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मऊगंज में बेशकीमती जमीन विवाद मामले में एक नया मोड आ गया है. अनिल पांडे 'लल्लू' ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, उनके परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने न्याय न मिलने पर 26 जनवरी को परिवार सहित आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इस चेतावनी के बाद मऊगंज जिले की राजनीति एक बार फिर से गरमा  गया है.

राजनीतिक बदले की कार्रवाई

शनिवार को अनिल पांडे लल्लू ने प्रशासन पर विधायक के दबाव में आकर काम करने, उन्हें टारगेट करने और व्यापार को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. अनिल पांडे लालू का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण आज एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित पूरा प्रशासन पहुंचा और उनकी जेसीबी मशीन और हाइवा डंपर जब्त कर लिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी और बिना किसी ठोस कारण के उनके वाहन को जब्त कर लिया.

परिवार समेत आत्महत्या करने की दी चेतावनी

कलेक्ट्रेट पहुंचे अनिल पांडे ने कहा कि विधायक प्रदीप पटेल से जमीन विवाद शुरू होने के बाद से ही उन्हें, उनके भाइयों और पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं अनिल पांडे ने 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी. 

उन्होंने कहा कि इस संभावित कदम की पूरी जिम्मेदारी विधायक प्रदीप पटेल, उनके परिजनों और संबंधित अधिकारियों को होंगी. 

अनिल पांडे लालू के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह

इस बीच अनिल पांडे लालू के समर्थन में मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी मऊगंज कलेक्ट्रेट पहुंचे. सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचय... कार्रवाई सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों पर ही की जाती है, बीजेपी से जुड़े हुए लोगों को छूट दी गई है...

Advertisement

जेसीबी और हाइवा जब्त

एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मिट्टी परिवहन की सूचना मिलने पर की गई है. सूचना के बाद टीम मौके पहुंची तो देखा कि एक हाइवा अवैध मिट्टी ले जा रहा है, जब रोक कर पूछताछ की तो उसके पास वाहनों के दस्तावेजों नहीं थे. उसके बाद देखा कि एक जेसीबी भी वहां मैजूद है. दोनों को जब्त कर थाने पहुंचा. फिलहाल उन्होंने कहा कि जब्त किए गए वाहनों के दस्तावेजों की जांच अभी जारी है.

विधायक प्रदीप पटेल पर जमीन हड़पने का लगाया था आरोप

इस पूरे मामले में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, लेकिन वो किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे.

Advertisement

अनिल पांडे ने कुछ दिन पहले विधायक प्रदीप पटेल पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. अब उनका दावा है कि विधायक के दबाव में प्रशासन उन्हें और उनके परिवार को लगातार निशाना बना रहा है. 

ये भी पढ़ें: इंद्रावती नदी में डूबा पूरा परिवार: तीन पीढ़ियां खत्म, पिता आज भी बेखबर... साप्ताहिक बाजार से लौटते वक्त हादसा

Advertisement

Topics mentioned in this article