नशे वाला जलवा...जमीन पर अर्धनग्न पड़े मिले शिक्षक, अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे अफसर

MP News: मऊगंज की एक सरकारी स्कूल को शिक्षक नशे की हालत में जमीन पर पड़े मिले. वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन की तैयारी हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला साबित हो रहा है. वायरल वीडियो में शासकीय प्राथमिक विद्यालय नौढीयां प्रहलाद में पदस्थ शिक्षक अंजनी साकेत नशे की हालत में जमीन पर अर्धनग्न अवस्था में पड़े नजर आ रहे हैं.

नशे में धुत्त थे

गुरुवार को सामने आए इस वीडियो ने प्रशासन और शिक्षा विभाग की नींद उड़ा दी है. बताया गया है कि शिक्षक स्कूल परिसर के बाहर ही शराब के नशे में टल्ली होकर गिर पड़े थे. हालत इतनी खराब थी कि उनके आधे कपड़े तक उतर गए और उन्हें इसका भी होश नहीं था.

ग्रामीणों का कहना है कि अंजनी साकेत को अक्सर स्कूल में भी नशे की हालत में देखा जाता है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब जब वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लगातार विवादों में जिले के शिक्षक

मऊगंज जिले से यह पहला मामला नहीं है, जब किसी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ हो.. इससे पहले भी जिले के अलग-अलग स्कूलों में शिक्षकों के वीडियो वायरल हो चुके हैं. कहीं शिक्षक कक्षा में सोते नजर आए, तो कहीं शादी-ब्याह के कार्यक्रमों में आर्केस्ट्रा पर थिरकते हुए कैद किए गए. ऐसे मामलों से साफ जाहिर होता है कि शिक्षा के स्तर को किस तरह मजाक बना दिया गया है.

Advertisement

उठ रहे सवाल

प्रदेश में शिक्षा को सुधारने और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सरकार लाख दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वायरल वीडियो ने न सिर्फ जिले की छवि को धूमिल किया है, बल्कि शिक्षा तंत्र पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि इस मामले में कलेक्टर संजय जैन और बीईओ  शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा ने शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ें Suspend: दो सोसायटी के प्रबंधक सस्पेंड, खाद की कालाबाजारी करने के मामले में कलेक्टर ने लिया एक्शन

Topics mentioned in this article