Mauganj Violence: मऊगंज में सनी द्विवेदी का हुआ अंतिम संस्कार
Mauganj Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले के रहने वाले राहिल उर्फ सनी द्विवेदी (Rahil, Sunny Dewedi) की मौत के बाद पूरे गांव में मातम और तनाव का माहौल बना हुआ है. अंतिम संस्कार के दौरान आईजी साकेत पांडे, कमिश्नर बीएस जामोद, डीएम और एसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है. साथ ही, एमपी डीजीपी कैलाश मकवाना पूरे मामले की जांच करने वाले हैं.
भारी पुलिस बल मौजूद
आईजी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
आईजी साकेत पांडे ने गुस्साए ग्रामीणों से कहा कि इस मामले में सत्य और निष्पक्ष जांच होगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसे वे जीवनभर भूल नहीं पाएंगे. सूत्रों की मानें, तो पुलिस प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहा है और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
एमपी डीजीपी कैलाश मकवाना करेंगे मऊगंज घटना की जांच
मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना एक दिन के प्रवास पर रीवा पहुंचे. रीवा पहुंचने के बाद संजय गांधी अस्पताल में एक दिन पहले विवाद में घायल पुलिसकर्मी और तहसीलदार को देखने पहुंचे. उसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने मऊगंज की ओर रवाना हो गए हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अभी मैं घायलों को देखने आया हूं. मैंने यहां सब से बात की है. अब मैं जा रहा हूं घटनास्थल पर. वहां स्थानीय लोगों से बात करूंगा, अधिकारियों से बात करूंगा, उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.'
गांव में डर और आक्रोश का माहौल
राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की मौत के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं. दूसरी ओर, आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है और न्याय की मांग की है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी हुई है और दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है. प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई, लेकिन गांव का माहौल अभी भी संवेदनशील बना हुआ है.
क्या है मऊगंज का मामला?
मऊगंज में सड़क दुर्घटना में गांव के एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने राहिल उर्फ सनी नामक युवक को शक होने पर बंधक बनाया और उसके साथ इतनी मारपीट की, कि उसकी मृत्यु हो गई. मामले में परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस बल मामले को शांत कराने गई तो ग्रामीणों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. पूरी घटना में पुलिस एएसआई की भी मौत हो गई. इसके बाद से इस मामले ने अधिक तूल पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें :- MP News: छात्रावास में नर्सिंग कर रही छात्रा ने लगाई फांसी, बेखबर अधीक्षक ने उल्टे पिता से की बदतमीजी
सीएम ने जताया दुख
मऊगंज जिले में हुई युवक की हत्या के बाद सीएम मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :- Debt on MP: मध्य प्रदेश सरकार फिर लेगी 6 हजार करोड़ का लोन, दो महीने में कर्ज का आंकड़ा पहुंचा 18000 करोड़