"मऊगंज विधायक को जान का खतरा है तो उन्हें गृहमंत्री बना दिया जाए..." पूर्व MLA ने उठाए सवाल 

MP News: पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि उन्होंने जिस थाली में खाया, उसमें छेद ही नहीं किया, वह पूरी थाली ही खाना चाहते हैं.जित करके वर्तमान विधायक पर उठाए सवाल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मऊगंज विधायक कई दिनों से क्षेत्र में नहीं हैं.

Mauganj MLA Missing: मध्य प्रदेश के मऊगंज में सियासत शुरू हो गई है. यहां के विधायक प्रदीप पटोल पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र से नदारद बताए जा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर इस बात की चर्चा जोरों पर है और लोग कह रहे हैं कि वे लापता हो गए हैं. इस मामले के बाद मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने रीवा में पत्रकार वार्ता आयोजित करके वर्तमान विधायक पर उठाए सवाल. उन्होंने कहा कि मऊगंज विधायक को जान का खतरा है तो उन्हें गृहमंत्री बना दिया जाए.

मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं पिछले 27 दिनों से वर्तमान विधायक लापता है. उनकी जान का खतरा है. मैं तो कहता हूं, जिस आदमी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, फोन आ रहे हैं ,ऑडियो जारी हो रहे हैं,वह लापता कैसे हो सकते हैं? मऊगंज की जनता ने उनको बड़ी उम्मीद से विधायक बनाया था. 

वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज की जनता और युवाओं को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने उन्हें लाल बत्ती से भी नवाजा था. मैं तो कहता हूं, एक कहावत है, उन्होंने जिस थाली में खाया उन्होंने छेद ही नहीं किया, वह पूरी थाली ही खाना चाहते हैं. मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की सुरक्षा तभी हो सकती है, जब उन्हें गृह मंत्री बना दिया जाए.

भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को उनकी ही जनता ने आइना दिखा दिया था. एक विवादित जमीन के मामले में  पक्षकार बने विधायक को ग्रामीणों के ऐसे उग्र विरोध का सामना करना पड़ा कि उन्हें अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा था. हालात इतने बेकाबू थे कि अगर पुलिस ढाल न बनती, तो मंजर कुछ और ही होता. इस घटना के बाद से वे क्षेत्र में नहीं हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Rt. Deputy Collector Arrest: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, घर में कई लोगों को इकट्ठा कर करवा रही थी धर्मांतरण 

ये भी पढ़ें 'सिंघम' बने BJP विधायक का उतरा खुमार, ग्रामीणों ने घेरा, मुर्दाबाद के नारों के साथ अपनी जमीन से खदेड़ा 

Advertisement
Topics mentioned in this article